विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

'यूपी चुनाव में 'SCAM' का मतलब अपनी ही पिटाई के लिए जूतों का चुनाव करना'

'यूपी चुनाव में 'SCAM' का मतलब अपनी ही पिटाई के लिए जूतों का चुनाव करना'
पीएम मोदी ने विरोधी पार्टियों को SCAM शब्द से जोड़ा
  • पीएम मोदी को अपने द्वारा किए गए काम का लेखाजोखा देना चाहिए
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ‘ हम आपको ‘स्कैम’ का हिंदी में मतलब बताएंगे
  • ट्विटर पर भी अलग अलग नेताओं को निशाना बनाते हुए ट्वीट किये गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: यूपी चुनाव से पहले शनिवार को मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे और इस बीच उन्होंने 'स्कैम' शब्द की नई परिभाषा जनता के सामने रखी. यूपी की समाजवादी सरकार और अन्य विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि SCAM का अर्थ है - 'समाजवादी, कांग्रेस, अखिलेश, मायावती.' पीएम मोदी के इस वार का जवाब अखिलेश यादव ने स्कैम की अपनी तरह से परिभाषित करके दिया. सपा अध्यक्ष और यूपी सीएम ने उसके तुरंत बाद कानपुर देहात में रैली करते हुए कहा कि SCAM, का दरअसल मतलब है - 'सेव द कंट्री फ्रॉम अमित शाह एंड मोदी' यानि देश को अमित शाह और मोदी से बचाओ.

अब इन सबके बाद कांग्रेस भी कहां चुप बैठने वाली थी. कांग्रेस ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता और इसके बजाय उन्हें अपने द्वारा किए गए काम का लेखाजोखा देना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता टोम वडक्कन ने कहा कि ‘वह क्या कर रहे हैं या आगे क्या करने की योजना है, इसके बजाय हम उन्हें जुमलेबाजी करते सुनते हैं. वह अत्यधिक चिंतित हैं क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि नोटबंदी के बाद देशभर में क्या स्थिति हुई है.’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ‘ हम आपको ‘स्कैम’ का हिंदी में मतलब बताएंगे. इसका मतलब है- ‘‘सत्ता भोगी, कपटी ढोंगी अमित शाह मोदी.’’ वडक्कन ने भाजपा के लिए इसी तरह के तंज कसे और इसे ‘भगोड़ा जुगाड़ू पार्टी’, ‘भाई भतीजावाद पार्टी’, ‘भाईचारा जलाओ पार्टी’, ‘भ्रष्टाचार जगाओ पार्टी’ और ‘भ्रमजाल जगाओ पार्टी’ करार दिया.

इन सबके बाद ट्विटर कहां चुप बैठने वाला था. उसने भी इस स्कैम में अपनी तरफ से छौंक लगाने का काम किया और अलग अलग नेताओं को निशाना बनाते हुए ट्वीट किये जिनमें से कुछ ये हैं -
 
 
यूट्यूब के लोकप्रिय कॉमेडी चैनल AIB के एक पैरडी अकाउंट ने ट्वीट किया कि यूपी चुनाव SCAM का मतलब है कि अपनी पिटाई के लिए अपनी ही पसंद के जूतों को चुनना.
 
तो क्या आपके पास भी है SCAM का कोई अलग मतलब...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कैम, पीएम मोदी, चुनावी रैली, अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, Scam, PM Modi, Election Rallies, Akhilesh Yadav, UP Assembly Election 2017, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com