प्रतीकात्मक फोटो
पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने क्लीन स्वीप की तैयारी कर ली है. जिले की सात सीटों में से जहां पार्टी ने दो में जीत हासिल कर ली है, वहीं शेष पांच में वह अच्छी खासी बढ़त बना चुकी है. जिले की डिबाई सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिता लोधी राजपूत और शिकारपुर से इसी पार्टी ने प्रत्याशी ने शानदार जीत हासिल की है. जिले की शेष पांच सीटों में भी पार्टी के प्रत्याशी बड़े अंतर से बढ़त हासिल कर चुके हैं. इस लिहाज से इन पांच प्रत्याशियों की जीत में भी लगभग किसी तरह का संदेह नहीं रह गया है. सिकंदराबाद सीट पर 21 वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी ने करीब 14 हजार वोट की बढ़त बना ली थी.बुलंदशहर में 22 वें राउंड तक बीजेपी के उम्मीदवार की बढ़त 26 हजार वोट से अधिक पहुंच गई थी. इसी तरह स्याना में 20 वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी 58929 वोट से आगे चल रहे थे. अनूपशहर में 21 वें राउंड तक बीजेपी 46522 वोट से बढ़त बनाए हुए थे. खुर्जा सीट पर 25वें राउंड तक बीजेपी के प्रत्याशी की बढ़त 57 हजार वोट से अधिक पहुंच गई थी.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनावों में तमान अनुमानों और एक्जिट पोल को झुठलाते हुए बीजेपी ने 300 से अधिक स्थानों पर जीत/बढ़त हासिल की है. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों ही दल अपनी सीटों/बढ़त की संख्या को तिहरी संख्या तक नहीं पहुंचा पाए हैं. जहां सपा-कांग्रे गठबंधन राज्य में अभी केवल 60 के आसपास सीटों पर जीत/बढ़त की स्थिति में है जबकि बसपा तो अभी जीत/बढ़त के मामले में 30 तक भी नहीं पहुंच पाई है.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनावों में तमान अनुमानों और एक्जिट पोल को झुठलाते हुए बीजेपी ने 300 से अधिक स्थानों पर जीत/बढ़त हासिल की है. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों ही दल अपनी सीटों/बढ़त की संख्या को तिहरी संख्या तक नहीं पहुंचा पाए हैं. जहां सपा-कांग्रे गठबंधन राज्य में अभी केवल 60 के आसपास सीटों पर जीत/बढ़त की स्थिति में है जबकि बसपा तो अभी जीत/बढ़त के मामले में 30 तक भी नहीं पहुंच पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं