विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

छठे चरण में बीएसपी को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे : बीएसपी प्रमुख मायावती

बनारस की रैली को संबोधित करते हुए मायावती...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बनारस में  अंतिम चरण के मतदान से पहले आज सभी प्रमुख पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा तो कांग्रेस समाजवादी पार्टी के राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी  रोड शो किया और अपना दमखम दिखाया. यहीं बनारस के जिले में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जनसभा को संबोधित किया.

जनसभा में मायावती के कही कुछ अहम बातें...
  • मायावती ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठजोड़ दूसरी और तीसरी जगह के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
  • मायावती ने कहा कि बीजेपी और सपा कांग्रेस के रोड शो में केवल देखने वालों की भीड़ थी.
  • मायावती ने कहा कि इन रोड शो के लिए  पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और बिहार से लोगों को बुलाया गया था.
  • मायावती ने कहा कि इस प्रकार की भीड़ से मीडिया में लाइमलाइट मिलती है, लेकिन यह वोट में नहीं बदलता. उन्होंने कहा कि मेरे सामने वोटरों की भीड़ है.
  • उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने बीएसपी कोीबहुमत की सरकार बनाने के लिए अपना मन  बना लिया है. छठे चरण में बीएसपी को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना है.
  • मायावती ने कहा कि बीएसपी की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करेगी.
  • मायावती ने कहा बीजेपी और सपा कांग्रेस झूठे दावे कर रहे हैं कि यूपी में उन्हें समर्थन मिल रहा है.
    मायावती ने कहा कि दूसरे दलों को वोट नहीं देना, खासतौर से समाजवादी पार्टी. मायावती ने कहा कि लोग जानते हैं सपा सरकार ने राज्य में क्या किया है. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी ने क्या किया यह भी लोग जानते हैं.
  • बीएसपी प्रमुख ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
  • समाजवादी पार्टी सरकार जंगलराज के लिए विख्यात है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, वाराणसी, Mayawati, Varanasi, UP Assembly Poll 2017, Khabar Assembly Polls 2017