
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को लक्ष्मी नगर, रिठाला, विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहे रहे काफी किराएदारों को जानकारी के अभाव में 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि किराएदार भी 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के तहत अपना मीटर लगवा सकते हैं. इसके लिए अब उन्हें मकान मालिक से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा, 'मैंने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया लेकिन बीजेपी वाले आपके बेटे को आतंकवादी कह रहे हैं. अगर आपको मैं आतंकवादी लगता हूं तो बीजेपी को वोट देना और अगर मैं आपका बेटा हूं तो सिर्फ झाड़ू पर वोट देना.'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में उमड़ी जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने पांच साल में बहुत सारे काम किए हैं. रात-दिन, 24 घंटे ईमानदारी और लगन के साथ काम किए. स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए बस सफर फ्री किया. दिल्ली के दो करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं. मैंने आपका बड़ा बेटा बनकर सभी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश की है. एक बड़ा बेटा घर में बिजली का बिल भरता है. मैंने आपको बिजली का बिल जमा नहीं करने दिया. काफी सारे किराएदार हैं. मुझे पता चला है कि कई किराएदारों को 200 यूनिट फ्री बिजली का फायदा नहीं मिल रहा है. आपको बता दूं कि इससे पहले अगर किराएदार अलग मीटर लगवाना चाहता था, तो उसके लिए मकान मालिक से एनओसी लेनी पड़ती थी. मकान मालिक एनओसी नहीं देते थे, इसलिए किराएदारों का अलग मीटर नहीं लग पाता था. मैंने दो महीने पहले 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' निकाली थी. ज्यादातर किराएदारों को इस बारे में पता नहीं है. इस योजना के तहत किराएदारों को मकान मालिकों से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है. बिना एनओसी के हम बिजली मीटर लगवा देंगे.'
अरविंद केजरीवाल का पाकिस्तान से संबंध बताने पर योगी को AAP नेता संजय सिंह ने कहा मनोरोगी
उन्होंने आगे कहा, 'इस बारे में बिजली कंपनी का एक फोन नंबर जारी किया गया है. उस नंबर पर आप फोन करेंगे, तो बिजली कर्मचारी आपके घर आएगा और मीटर लगा कर चला जाएगा. चुनाव संपन्न होने के बाद हर इलाके में कैंप लगाया जाएगा और सभी किराएदारों के यहां मीटर लगाया जाएगा. मैं किराएदारों का भी बेटा और भाई हूं. किराएदारों को भी इसका पूरा लाभ मिलना चाहिए. बड़ा बेटा पानी का बिल भरता है. आपको पानी का बिल नहीं भरने दिया. घर में सभी छोटे बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम बड़े बेटे की होती है. मैंने आपके सभी स्कूल ठीक और अच्छे किए. पिछले पांच साल में स्कूलों में क्रांतिकारी परिवर्तन आए. पिछले 70 सालों में पूरे देश में किसी भी राज्य में ऐसी सरकार नहीं आई, जिसने गरीबों के स्कूल अच्छे किए हों. हमारे सरकारी स्कूलों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं. गरीबों के बच्चे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. गरीबों के बच्चों के बारे में किसी ने ध्यान नहीं दिया था. इस बार पहली दिल्ली के अंदर सरकार आई है, जिसने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया है.'
दिल्ली विधानसभा चुनाव : योगी आदित्यनाथ ने कहा- केजरीवाल जैसे नमूनों ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया
CM ने आगे कहा, 'आपके घर में कोई बीमार हुआ. उसके इलाज का इंतजाम हमने किया. सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में हमने सभी दवाइयां फ्री कर दीं. सभी टेस्ट मुफ्त कर दिए. संपन्न व्यक्ति तो अपना इलाज फोर्टिस जैसे अस्पतालों में करवा लेगा, लेकिन गरीब आदमी इलाज कराने कहां जाएगा. गरीब आदमी की प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में सारी जमा पूंजी खत्म हो जाती है. उसे लोन लेना पड़ जाता है. भगवान न करें कि आपके घर में कोई बीमार हो लेकिन अगर कोई बीमार हो गया, तो आप चिंता न करना. आपका बड़ा बेटा केजरीवाल है, हमारी सरकार उसके सारे इलाज का खर्च उठाएगी.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री की. महिलाओं का बस सफर फ्री कर दिया. स्कूलों की पढ़ाई अच्छी कर दी. अब पढ़ाई मुफ्त है. इस पर बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल सब कुछ मुफ्त करते जा रहा है. मैं स्कूल, अस्पताल बनवाना चाहता हूं और बीजेपी-कांग्रेस मुझे हटाना चाहती हैं. बीजेपी ने घोषणा पत्र निकाला है. उसमें लिखा है कि अगर बीजेपी की सरकार आई, तो सभी फ्री चीजें कैंसिल कर देंगे. अब आप सोचिए कि बीजेपी की सरकार लानी है या नहीं. बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हम फ्री बस सफर के खिलाफ हैं. शिक्षा भी फ्री नहीं होनी चाहिए. इलाज भी फ्री नहीं होना चाहिए. ये लोग कहते हैं कि ये मात्र 31 मार्च तक ही सब फ्री है. लेकिन अब जब बीजेपी वाले आएं, तो आप कह देना कि जब तक केजरीवाल है, तब तक बस में सफर भी फ्री रहेगा और बिजली भी फ्री रहेगी.'
VIDEO: दिल्ली विधानसभा चुनाव : कौन जीतेगा तिमारपुर की लड़ाई?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं