विधानसभा चुनाव 2020

असम विस चुनाव : EC ने हिमंता के भाई और गोलपाड़ा के पुलिस अधिकारी का किया तबादला

असम विस चुनाव : EC ने हिमंता के भाई और गोलपाड़ा के पुलिस अधिकारी का किया तबादला

,

आयोग से शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि सुशांत बिस्वा सरमा का राज्य मुख्यालय में उचित पद पर तबादला किया जाता है और IPS अधिकारी वीर वेंकेट राकेश रेड्डी तत्काल प्रभाव से गोलपाड़ा जिले के नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए जाते हैं. इस जिले में छह अप्रैल को तीसरे और आखिरी चरण के तहत चुनाव होंगे. ईसी के अवर सचिव लव कुश यादव ने इस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.  आदेश में कहा गया है कि इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट फौरन आयोग को भेजी जाए. 

Bengal में 2016 की जीत दोहराकर क्या ममता बनर्जी लगाएंगी हैट्रिक, BJP और लेफ्ट गठबंधन से टक्कर 

Bengal में 2016 की जीत दोहराकर क्या ममता बनर्जी लगाएंगी हैट्रिक, BJP और लेफ्ट गठबंधन से टक्कर 

,

West Bengal Assembly Election 2021 Date : पश्चिम बंगाल में 2016 का विधानसभा चुनाव 4 अप्रैल से 5 मई 2016 के बीच 6 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 294सीटों में से 211 यानी दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीतकर दूसरी बार सरकार बनाई थी. तब BJP महज 3 सीटें ही जीत पाई थी.

बिहार शपथ ग्रहण: देवेंद्र फडणवीस बोले, 'नाराज नहीं हैं सुशील मोदी, नई भूमिका दी जाएगी'

बिहार शपथ ग्रहण: देवेंद्र फडणवीस बोले, 'नाराज नहीं हैं सुशील मोदी, नई भूमिका दी जाएगी'

,

सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.'''

नीतीश कुमार फिर बने बिहार के सीएम, बीजेपी से दो उप मुख्‍यमंत्री, 10 बातें...

नीतीश कुमार फिर बने बिहार के सीएम, बीजेपी से दो उप मुख्‍यमंत्री, 10 बातें...

,

Nitish Kumar oath Ceremony: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्‍यपाल फागु चौहान ने सोमवार को उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्‍यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ग्रहण की. जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है.नीतीश के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार के 15 मंत्रियों ने (नीतीश सहित) सोमवार को शपथ ली.

सातवीं बार CM बने नीतीश कुमार को PM मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा, 'मैं केंद्र सरकार की ओर से..'

सातवीं बार CM बने नीतीश कुमार को PM मोदी ने दी बधाई, ट्वीट कर कहा, 'मैं केंद्र सरकार की ओर से..'

,

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्‍होंने बिहार सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली. एनडीए परिवार बिहार के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेगा. मैं केंद्र सरकार के ओर से बिहार के कल्‍याण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्‍वासन देता हूं.'

सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

,

Nitish Kumar Takes Oath As CM: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्‍होंने लगातार चौथी बार राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली है. राज्‍यपाल फागु चौहान ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Nitish Kumar oath Ceremony Updates: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

Nitish Kumar oath Ceremony Updates: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई

,

Bihar CM Nitish Kumar oath Ceremony: सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने 74 सीटों पर, जेडीयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने चार सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.

बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना भाजपा की मजबूरी क्यों हैं

बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना भाजपा की मजबूरी क्यों हैं

,

इस पृष्ठभूमि में भाजपा के नेता दबी ज़ुबान से स्वीकार करते हैं कि  उनका अपने बलबूते अस्सी से नब्बे सीट जीतने का लक्ष्य एक ओर ना सिर्फ धरा का धरा रह गया बल्कि चिराग़ के माध्यम से नीतीश कुमार को तीस से पैंतीस सीट पर सिमटने की पूरा योजना भी विफल हो गई .

RJD ने बिहार की जनता को कहा शुक्रिया,

RJD ने बिहार की जनता को कहा शुक्रिया, "किसे मालूम था जनादेश को 'शासनादेश' निगल जाएगा... "

,

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है. आरजेडी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है और चुनाव अधिकारियों पर कम मार्जन वाली सीटों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.  

बिहार में मतगणना 'पूर्णतः पारदर्शी, विपक्ष के आरोप तथ्य-आधारित नहीं' : चुनाव आयोग सूत्र

बिहार में मतगणना 'पूर्णतः पारदर्शी, विपक्ष के आरोप तथ्य-आधारित नहीं' : चुनाव आयोग सूत्र

,

Bihar Election Results 2020:चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप तथ्‍यों पर आधारित नहीं हैं. वोटों की गिनती पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ और सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने की गई. सूत्रों ने कहा कि राउंड दर राउंड काउंटिंग रिपोर्ट लगातार राजनीतिक पार्टियों को दी गई और उस समय किसी की भी ओर से आरोप नहीं लगाया गया.

चिराग पासवान को लेकर बोले नीतीश कुमार: 'बीजेपी उनके बारे में फैसला करे जो वोट काटते हैं'

चिराग पासवान को लेकर बोले नीतीश कुमार: 'बीजेपी उनके बारे में फैसला करे जो वोट काटते हैं'

,

नीतीश ने चिराग पासवान को लेकर कोई भी फैसला बीजेपी (BJP) पर छोड़ दिया है. बिहार के सीएम ने कहा कि बीजेपी को उन लोगों के भविष्‍य के बारे में फैसला करना चाहिए जो वोट काटने का काम करते हैं. यह पूछे जाने पर कि मुख्‍यमंत्री कौन होगा, नीतीश ने कहा-इस बारे में एनडीए फैसला करेगा.

बिहार चुनावों के परिणामों से लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले दुखी हैं : अखिलेश यादव

बिहार चुनावों के परिणामों से लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले दुखी हैं : अखिलेश यादव

,

यादव ने अयोध्या से आये किसानों की जमीन का कम मुआवजा मिलने पर कहा कि सरकार को चाहिए कि वह इन्हें उचित मुआवजा दे, जब हमारी सरकार में एक्सप्रेस- वे बनाया गया था तो हमने किसानों को उचित मुआवजा दिया था और किसी को भी इस मुआवजे से शिकायत नहीं थी .

हमारे गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा लेकिन नतीजे अपेक्षित नहीं रहे : RLSP

हमारे गठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा लेकिन नतीजे अपेक्षित नहीं रहे : RLSP

,

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी तमाम दलों के नेताओं का व्यक्तिगत तौर पर आभार जताया है और उम्मीद जाहिर की है कि बिहार और देश के दूसरे हिस्सों में मिल कर जनसरोकारों की लड़ाई लड़ेंगे.

बिहार के नतीजों से कांग्रेस में फिर उभरे असंतोष के सुर, गांधी परिवार पर उठे सवाल..

बिहार के नतीजों से कांग्रेस में फिर उभरे असंतोष के सुर, गांधी परिवार पर उठे सवाल..

,

बिहार में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन केवल 19 सीट किसी तरह जीत पाई, यह आरजेडी की ओर से लड़ी 144 और इसमें से जीती 75 सीटों के एकदम विपरीत है. यहां तक कि गठजोड़ का हिस्‍सा रही CPI-ML ने भी 19 सीटों पर उतरते हुए 12 सीटों पर सफलता हासिल कर ली. कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने उसे स्‍ट्राइक रेट के मामले में 'फिसड्डी' साबित किया.

बिहार चुनाव: शिवानंद तिवारी का नीतीश के PM के प्रति आभार जताने पर तंज, 'उनको लगा ज्‍यादा नखरा दिखाने..'

बिहार चुनाव: शिवानंद तिवारी का नीतीश के PM के प्रति आभार जताने पर तंज, 'उनको लगा ज्‍यादा नखरा दिखाने..'

,

Bihar Elections Result: शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश ने बिहार कीजीत के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जता दिया. लगता है बहुत सोचने-समझने के बाद उनको लगा कि ज़्यादा नख़रा दिखाने पर कुर्सी ख़तरे में पड़ जाएगी. इसीलिए आत्मसम्मान वग़ैरह जैसी बेमतलब की बातें छोड़कर उन्होंने कुर्सी बचाने में ही भलाई समझी.

बिहार की जीत पर नीतीश कुमार, 'जनता जनार्दन का नमन, पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद'

बिहार की जीत पर नीतीश कुमार, 'जनता जनार्दन का नमन, पीएम नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्‍यवाद'

,

Bihar Elections Result :सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, ''जनता मालिक है. उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम @narendramodi जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.''

Bihar Elections: दिग्विजय की नीतीश कुमार से अपील, 'भाजपा की विचारधारा को छोड़कर तेजस्‍वी को आशीर्वाद दीजिए'

Bihar Elections: दिग्विजय की नीतीश कुमार से अपील, 'भाजपा की विचारधारा को छोड़कर तेजस्‍वी को आशीर्वाद दीजिए'

,

मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम ने लिखा, 'भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती है वह पेड़ सूख जाता है और वह पनप जाती है. नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है आंदोलनों मे जेल गए है भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए. इस “अमरबेल” रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ.'

बिहार चुनाव: संजय राउत बोले, 'तेजस्‍वी यादव भले ही CM नहीं बन पाए लेकिन मैन ऑफ द मैच बनकर उभरे'

बिहार चुनाव: संजय राउत बोले, 'तेजस्‍वी यादव भले ही CM नहीं बन पाए लेकिन मैन ऑफ द मैच बनकर उभरे'

,

संजय राउत ने कहा कि भले ही तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाए, लेकिन वह ‘मैन ऑफ द मैच’ बनकर उभरे हैं.उन्होंने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव ने तेजस्वी जैसा एक बड़ा चेहरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं को तेजस्वी को मुकाबले को कड़ा बनाने के लिए बधाई देनी चाहिए. अगले लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी."

Bihar Electionst : JDU नेता केसी त्‍यागी का दावा, 'LJP प्रत्‍याशी चुनाव नहीं लड़ते तो तेजस्‍वी, तेजप्रताप दोनों हार जाते'

Bihar Electionst : JDU नेता केसी त्‍यागी का दावा, 'LJP प्रत्‍याशी चुनाव नहीं लड़ते तो तेजस्‍वी, तेजप्रताप दोनों हार जाते'

,

जेडीयू के महासचिव केसी त्‍यागी (KC Tyagi) ने कहा, चुनाव के नतीजे बताते हैं कि अगर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ते तो तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, दोनों इन चुनावों में हार जाते और जेडीयू को 83 सीटें मिली होती और आज सबसे बड़ी पार्टी होती.

बिहार चुनाव में 'लगभग किंगमेकर' बने असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'बंगाल में भी लड़ेंगे चुनाव'

बिहार चुनाव में 'लगभग किंगमेकर' बने असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'बंगाल में भी लड़ेंगे चुनाव'

,

Bihar Assembly polls results: बिहार चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है. हैदराबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के सीमांचल क्षेत्र में न्‍याय के लिए लड़ेगी. इन आरोपों पर कि उनकी पार्टी ने बीजेपी विरोधी वोटों को विभाजित किया, ओवैसी ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं और इसे अपनी मर्जी से चुनाव लड़ने का अधिकार है

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com