विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2013

दिल्ली चुनाव : शीला दीक्षित ने कहा, केजरीवाल ने जनता का ध्यान खींचा तो ज़रूर है

नई दिल्ली:

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। उनका कहना है कि जनता के मूड का अभी पता नहीं लग पा रहा है। हमारे पॉलिटिकल एडिटर मनोरंजन भारती से खास बातचीत में शीला दीक्षित ने कहा कि चुनाव से 8-10 दिन पहले ही मतदाताओं का असली रुख पता चलता है। मतदाता हमेशा बेहतर विकल्प की तलाश करता है और हमें मतदाताओं को अपनी ओर मोड़ना है।

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बारे में पूछे जाने पर शीला दीक्षित ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आप पार्टी का असर होगा या नहीं, लेकिन शीला के मुताबिक उन्होंने (आप पार्टी ने) लोगों को अपनी ओर खींचा ज़रूर है। लेकिन मुख्यमंत्री ने तुरंत ही यह भी जोड़ा, "मुझे नहीं लगता कि आप पार्टी की ओर लोगों का झुकाव वोटों में तब्दील होगा..."

उन्होंने कहा, हमें अपनी जीत का भरोसा है, क्योंकि हमने काम किया है, और कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं किया, लेकिन हो सकता है, शायद लोग बेहतर विकल्प ढूंढ रहे हों, क्योंकि मतदाता हमेशा बेहतर विकल्प की तलाश करता है और हमें मतदाताओं को अपनी ओर मोड़ना है।

मुख्यमंत्री के मुताबिक उन्हें 'आप' पार्टी के सर्वे पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें (अरविंद केजरीवाल को) पूरी तरह नकार नहीं सकती, लेकिन मुझे भी उनसे सवाल पूछने का हक है... लेकिन रामलीला मैदान में 'ओपन पार्लियामेंट' का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता... वैसे भी वह (अरविंद केजरीवाल) दो कदम आगे बढ़ते हैं, और फिर एक कदम पीछे खींच लेते हैं, और उनके पास किसी भी काम को करने के लिए कोई विज़न नहीं है।"

मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से ही है, और 'आप' पार्टी तीसरे स्थान पर है। बिजली बिल के मुद्दे पर शीला दीक्षित का कहना था कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतें दिल्ली से भी ज़्यादा हैं, जबकि खपत दिल्ली में कहीं ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, और जो एक बार दिल्ली आकर बस जाता है, वह यहीं का होकर रह जाता है, क्योंकि दिल्ली हर तरीके से संपन्न है।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के रिबन काटने से संबंधित बयान के जवाब में उन्होंने कहा, "मोदी जानते हैं कि रिबन काटने के लिए काम करना ज़रूरी होता है।"

केंद्र के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी का असर दिल्ली के चुनाव पर पड़ने के सवाल पर शीला दीक्षित ने कहा कि केंद्र और राज्य के चुनाव अलग होते हैं और केंद्र की बातों का असर राज्य पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि शीला दीक्षित के मुताबिक हर चुनाव पिछले चुनाव से अलग होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com