विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

ज़ीवा, आराध्या, आर्यन : हस्तियों के वे बच्चे, जो माता-पिता से ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं...

ज़ीवा, आराध्या, आर्यन : हस्तियों के वे बच्चे, जो माता-पिता से ज़्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं...
नई दिल्ली: फिल्मी सितारे हों या मशहूर खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर ज़्यादातर उन्हीं की तस्वीरें छाई रहती हैं, और चाहने वाले लगातार उन तस्वीरों को निहारते हुए तारीफों के पुल बांधते रहते हैं... लेकिन अब पिछले कुछ समय से अपने-अपने बच्चों की तस्वीरें सार्वजनिक करने पर इन हस्तियों को सोशल मीडिया पर 'माता-पिता' के रूप में भी मशहूरी और प्यार मिलने लगा है, जो काफी अच्छी बात है, लेकिन इससे भी ज़्यादा अच्छी बात यह है कि इन हस्तियों के लाड़ले सोशल मीडिया पर कहीं-कहीं अपने माता-पिता से भी ज़्यादा प्यार हासिल कर रहे हैं...

आजकल जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रही हैं, उनमें भारतीय वन-डे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी ज़ीवा धोनी के पिता के मोटरसाइकिलों के शौक को 'अपनाने' वाली तस्वीर भी है, वहीं अभिनेता रितेश देशमुख की वह तस्वीर भी है, जिसमें वह अपने बेटे रियान से 'चांद की दूरी तक' प्यार करने की बात कह रहे हैं...

आइए, आप भी देखिए, मशहूर हस्तियों के ऐसे ही कुछ बच्चे, जो आजकल अपने माता-पिता से भी ज़्यादा देखे जा रहे हैं...

ज़ीवा धोनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने अपनी पुत्री ज़ीवा की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें यह बेहद खूबसूरत बच्ची एक बेहद शानदार मोटरसाइकिल पर बैठी दिखाई दे रही है... पिता का एक शौक तो ज़ीवा ने बचपन में ही 'अपना लिया' है, सो, क्या हम अब यह उम्मीद करें कि बड़ी होकर ज़ीवा क्रिकेट का बल्ला या विकेटकीपिंग ग्लव्स भी उठाएंगी...
 
 

A photo posted by Sakshi (@sakshisingh_r) on


रियान देशमुख : बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने और पत्नी जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख के बेटे रियान के जन्मदिन की खुशी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बांटते हुए लिखा, "तुमने मुझे दो अहम बातें सिखाईं... ज़िन्दगी को जटिल मत बनाओ, मौजूदा पलों का आनंद लो..."
 
आरव भाटिया : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' अक्षय कुमार तथा 'मिसेज़ फनीबोन्स' के नाम से मशहूर पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के पुत्र आरव हाल ही में अपनी मां के साथ एक पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे, और सभी लोग यह देखकर हैरान थे कि आरव बिल्कुल अपने पिता अक्षय कुमार जैसे ही दिखते हैं...
 

आर्यन खान : अब अगर पिता जैसे दिखने वाले बच्चों की बात हो रही है, तो 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के बेटे का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता... हाल ही में शाहरुख ने चाहने वालों के लिए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ दिख रहे थे, और यकीन कीजिए, बहुत मिलते-जुलते दिखाई देते हैं दोनों...
 
 

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


आराध्या बच्चन : 'बॉलीवुड के शहंशाह' अमिताभ बच्चन की पोती तथा अभिनेता-युगल अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का ज़िक्र किए बिना मशहूर और लोकप्रिय बच्चों की यह लिस्ट पूरी हो ही नहीं सकती थी, सो, आइए देखिए, अभिषेक बच्चन द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर, जो आराध्या की पांचवीं सालगिरह पर खींची गई थी... और मां के प्यार से सराबोर इस तस्वीर की एक खासियत यह है कि इस पर डेकोरेशन का काम नन्ही आराध्या ने खुद ही किया है...
 
 

A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


कियान राज व समायरा कपूर : 'बॉलीवुड का प्रथम परिवार' कहे जाने वाले खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों के साथ ली गई एक तस्वीर पोस्ट की है, जो कियान के ताइक्वांडो क्लास के दौरान खींची गई थी...
 

मैक्सिमा चान ज़करबर्ग : चलते-चलते आपको एक विदेशी बच्ची से भी मिला देते हैं, जो अपने पिता की वजह से बेहद जानी-पहचानी है... सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग तथा उनकी पत्नी प्रिसिला चान की बिटिया मैक्सिमा चान ज़करबर्ग की पहली वर्षगांठ के अवसर पर ली गई यह तस्वीर हाल ही में पोस्ट की गई... कैप्शन पढ़िए, और महसूस कीजिए उस प्यार को, जो पिता के दिल में हिलोरें ले रहा है...
 
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीवा धोनी, रियान देशमुख, आर्यन खान, आरव भाटिया, कियान राज, समायरा कपूर, आराध्या बच्चन, सोशल मीडिया, Ziva Dhoni, Riaan Deshmukh, Aarav Bhatia, Aryan Khan, Aaradhya Bachchan, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com