Group Of Men Try To Take Selfie With Tiger: सोशल मीडिया पर हाल ही में मध्यप्रदेश से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा टाइगर के साथ लेने चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. 47 सेकंड के इस वीडियो को देखकर डर के मारे आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, मध्यप्रदेश को टाइगर का घर कहा जाता है. यहां छह टाइगर रिजर्व में 500 से ज्यादा बाघ है, जिनके वीडियोज और फोटोज आए दिन वायरल होते रहते हैं. वहीं पर्यटकों में भी टाइगर को देखने और उनके साथ फोटोज लेने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, जो कई बार काफी खतरनाक साबित होता है.
यहां देखें वीडियो
Remember that if you see a large carnivore, it wanted you to see it. It never wanted to be chased. The tiger can maul you to death feeling threatened. Please don't resort to this wired behaviour. pic.twitter.com/e0ikR90aTB
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 6, 2022
हाल ही में 'पन्ना टाइगर रिजर्व' के पास पन्ना-छतरपुर रोड का एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में कुछ युवकों को टाइगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालते देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा ने 6 अक्टूबर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'याद रखें कि अगर आप एक बड़े शिकारी (मांसाहारी) को देखते हैं, तो समझ जाइए कि वह चाहता था कि आप उसे देखें. वह नहीं चाहता कि कोई उसका पीछा करे. खतरा महसूस करते ही टाइगर आपको मौत के घाट उतार सकता है. कृपया इस तरह का अजीब व्यवहार ना करें.'
इस 47 सेकंड के वीडियो को अब तक 82 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं दो हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक टाइगर जंगल से निकलकर सड़क के दूसरी तरफ जा रहा होता है, तभी कुछ युवा टाइगर को देख लेते हैं और उसके साथ सेल्फी लेने की गलती करने लगते हैं. हालांकि, उन सभी की किस्मत अच्छी थी कि टाइगर सभी को इग्नोर करता हुआ चुपचाप जंगल में चला जाता है, लेकिन नौजवानों की यह हरकत सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है. एक यूजर ने लिखा, 'इन युवओं को सजा दी जानी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'गजब लोग हैं, शेर के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं.' वहीं अन्य ने लिखा कि, 'भारत में अधिकतर मौतें मोबाइल फोटोग्राफी के कारण भी हो रही हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इन युवाओं को 'बेवकूफ' और 'कम अक्ल' तक कह दिया.
* ""'VIDEO: जंगल में सांप ने सांप को जिंदा निगला, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
* Video: शादी के बीच दुल्हन की इस हरकत को देख हैरान रह गए घराती-बराती
* "VIDEO: देखते ही देखते आग का गोला बनी बाइक, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान
देखें वीडियो- विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं