2 People Made A Camel Sit On A Bike: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऊंट से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. आपने ऊंट से जुड़ी वो कहावत तो सुनी ही होगी...अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. हाल ही में वायरल इस वीडियो में ऊंट पहाड़ के नीचे तो नहीं, लेकिन बाइक के ऊपर बीच में बैठा जरूर नजर आ रहा है. चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ है, लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि उन दोनों के बीच में एक ऊंट भी बैठा हुआ है, जिसे देखकर आसपास से गुजर रहे लोग हक्के-बक्के रह गए.
गजब: सुनिधि चौहान ने 4 साल की इस बच्ची के वायरल वीडियो को किया रीक्रिएट, आईलाइनर मोमेंट पर लूटा प्यार
बाइक पर बैठा ऊंट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, ऊंट को बांधकर बाइक में बीच पर बैठाया गया है. ऊंट को इस तरह बंधा हुआ देखकर जहां कुछ लोग इस पर गुस्सा जताते हुए बाइक सवारों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस नजारे को देखकर खूब मौज भी ले रहे हैं. फिलहाल इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि, वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई, मगर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
मैंने कॉमेडी में सुना था,,, 🐫
— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 2, 2024
कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..!
हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ...😂
#Camel #VanvaasTrailerOutNow pic.twitter.com/o3GEDcmL0y
गजब: शादी में दुल्हन को रोता देख फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, लोग बोले- बस जीजा जी बस
वीडियो ने देख दंग रह गए लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @MeenaRamesh91 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि छह सौ से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ऊंट को बाइक पर ही बैठा दिया है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आज तो ऊंट को भी बाइक पर बैठते हुए पहली बार देखा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यार क्या क्या करते हैं लोग.' चौथे यूजर ने लिखा,' इस ऊंट को मोटरसाइकिल पर ऐसे बांध कर बैठाना, ऊंट के प्रति निर्ममता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इस प्रकार जानवरों को तंग नहीं करना चाहिए.'
ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं