Most Worst Web Series 2024: साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत तगड़ा कंटेंट देखने को मिला है. हर कोई इसकी तारीफ करते नहं रुका था. वेब सीरीज का लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. 2024 में भी ऐसी कई सीरीज आईं थीं जिसे देखकर लोग बेहद खुश हो गए थे. वहीं कुछ ऐसी थी जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया था. आज हम आपको साल की सबसे बेकार सीरीज के बारे में बताते हैं जिसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया है.
द ट्रायल
काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल आई थी जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था. इस सीरीज का ट्रेलर काफी ग्रिपिंग था. मगर जब सीरीज आई तो ये किसी को पसंद नहीं आई थी. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई थी. 8 एपिसोड की ये सीरीज इतनी पकाऊ थी कि इसे पूरा देख पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 5.3 रेटिंग मिली है.
आखिरी सच
तमन्ना भाटिया की सीरीज आखिरी सच बुराड़ी कांड पर आधारित थी. ये सीरीज सिर्फ 6 एपिसोड में निपट गई थी मगर ये 6 एपिसोड ऐसे थे कि जिन्हें पूरा देख पाना ही लोगों के लिए बहुत मुश्किल था. सीरीज का प्लॉट बहुत ही कमजोर था. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 5.5 रेटिंग मिली है.
कर्मा कॉलिंग
रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज में उनके साथ वरुण सूद अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 5.5 रेटिंग मिली है.
कॉल मी बे
अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. इस सीरीज में अनन्या क्या करना चाह रही थीं इसे समझना थोड़ा मुश्किल था. घर से बाहर निकाल दिए जाने के बाद भी वो महंगे कपड़े पहनती नजर आईं थीं. कुल मिलाकर अनन्या ने लोगों को निराश किया था. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 6 रेटिंग मिली है.
हीरामंडी
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनीं हीरामंडी से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट लेकर आए संजय लीला भंसाली इस सीरीज के साथ कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. हीरामंडी में ज्यादातर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी हो गई थीं. आईएमडीबी पर इस सीरीज को 6.3 रेटिंग मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं