विज्ञापन

साल 2024 में ये सब मिस कर गए तो अब सुधार लीजिए गलती, फिर मत कहना बताया नहीं

OTT एप्स पर मौजूद क्रीम कंटेंट को ना देखना भी किसी गलती से कम नहीं अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो टाइम निकाल कर देख डालिए.

साल 2024 में ये सब मिस कर गए तो अब सुधार लीजिए गलती, फिर मत कहना बताया नहीं
2024 में देखी ये वेब सीरीज ?
नई दिल्ली:

ओटीटी पर मौजूद कंटेंट लगातार लोगों की पसंद बनता जा रहा है. इसका नतीजा ये है कि अब बड़े बड़े प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और एक्ट्रेस भी ओटीटी का रुख कर रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिग बजट से लेकर स्मॉल बजट और बड़े सितारों से लेकर नए फनकार तक सब हिट हैं. बस कंटेंट बढ़िया होना चाहिए. साल 2024 भी ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के नाम रहा. आपको बताते हैं साल 2024 में ओटीटी पर आईं ऐसी कुछ वेब सीरीज जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. 

पंचायत सीजन 3

पंचायत के दो सीजन पहले ही बहुत हिट रह चुके हैं. इस साल पंचायत के सीजन 3 ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया. पंचायत सीजन 3 में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे स्टार्स का जलवा दिखाई दिया.

हीरामंडी- द डायमंड बाजार

बड़े पर्दे पर भव्य सेट से सजी दुनिया रचने में माहिर संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी- द डायमंड बाजार के साथ ओटीटी पर बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. पीरियड ड्रामा बनाकर उन्होंने इंप्रेसिव तरीके से ओटीटी पर एंट्री ली. नेटफ्लिक्स पर आई उनकी इस वेब सीरीज में हीरोइन्स की कतार नजर आई. शर्मिन सहगल, संजीता शेख, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोईराला फिल्म में लीड रोल में नजर आईं. इस शो में फरदीन खान, ताहा शाह, फरीदा जलाल भी दिखाई दीं.

इंडियन पुलिस फोर्स

सिनेमा घरों में अपने कॉप यूनिवर्स की झलक दिखाने वाले रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स भी पहली बार ओटीटी पर नजर आया. प्राइम वीडियो पर उनकी बनाई वेब सीरीज इंडियन पुलिस फॉर्स दिखाई दी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, ईशा तलवार और श्वेता तिवारी भी नजर आईं.

कोटा फैक्ट्री सीजन 3

ये वेब सीरीज ऐसे युवाओं की स्टोरी है जो जेईई या फिर नीट की तैयारी करते हैं. इन परीक्षाओं की खातिर अपना घर छोड़ कर खासतौर से कोटा में रहने जाते हैं. परीक्षा के स्ट्रेस के बीच जीतू भैया की बातें और उदय गुप्ता के वन लाइनर्स वेब सीरीज में इंटरेस्ट बनाए रखते हैं. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 और 4

इस वेब सीरीज के नाम से ही जाहिर है कि ये भगवान हनुमान की कहानियां हैं जो उनके बाहुबल और शौर्य के साथ साथ चतुराई को भी जाहिर करते हैं. ये एनिमेटेड वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

शो टाइम

इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाश्मी की शानदार एक्टिंग देखी जा सकती है. इनके साथ मोनी रॉय, राजीव खंडेलवाल भी हैं. इस वेब सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

गुल्लक सीजन 4

तीन सीजन के बाद फैन्स को गुल्लक का भी इंतजार था. ये इंतजार भी इस साल पूरा हुआ. एक शानदार फैमिली ड्रामा जिसमें ह्यूमर भी भरपूर है और जज्बातों की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे फैमिली ड्रामे ने दर्शकों को बांधे रखा. संतोष और शांति मिश्रा की ये कहानी सोनी लिव पर देखी जा सकती है.

महारानी सीजन 3

महारानी के पहले दो सीजन की शानदार कामयाबी के बाद महारानी थ्री भी दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा. इंडियन पॉलिटिक्स के तमाम  पहलू दिखाने वाली ये वेब सीरीज भी सोनी लिव पर देखी जा सकती है.

किलर सूप

कोंकणा सेन की दमदार एक्टिंग के साथ ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसमें मनोज बाजपेयी का काम भी हमेशा की तरह काबिल-ए-तारीफ है. थ्रिल और मिस्ट्री से भरपूर ये वेब सीरीज कई दर्शकों को पसंद आई.

जमनापार

ये एक शख्स की जिंदगी में आने वाले उतार चढ़ाव से जुड़ी एक कहानी है. पहले शख्स को अपना ही गांव बुरा लगता है बाद में अपनी आइडेंटी बताने में गर्व महसूस होता है. ये वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर देखी जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com