विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2022

बर्फ की चादरों में लिपटा दिखा दुनिया का सबसे ऊंचा Shiv Mandir, नॉर्वेजियन राजनयिक ने शेयर किया Video

World Highest Shiv Mandir:हाल ही में नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने हिमालय के सबसे ऊंचे शिव मंदिर की एक लुभावनी ड्रोन वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसे अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 52 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

बर्फ की चादरों में लिपटा दिखा दुनिया का सबसे ऊंचा Shiv Mandir, नॉर्वेजियन राजनयिक ने शेयर किया Video
बर्फ की चादर से ढका दिखा हजारों साल पुराना शिव मंदिर, Video देख दंग हुए नॉर्वेजियन राजनयिक

World Highest Lord Shiva Temple: सोशल मीडिया पर हाल ही में हजारों साल पुराना भोलेनाथ का एक मंदिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे देखकर नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं. दरअसल, एरिक सोलहेम (Norwegian diplomat Erik Solheim) ने एक बार फिर 'अतुल्य भारत' (Incredible India) की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता से चकित होकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिमालय की चोटी पर सबसे ऊंचे शिव मंदिर को बर्फ की चादरों में लिपटा देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो भारत के अलग-अलग स्थानों की ड्रोन से ली गई तस्वीरें और वीडियोज आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं, जो लोगों का दिन बना देती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही लुभावनी ड्रोन वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने बीते रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अतुल्य भारत! दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर. 5000 साल पुराना माना जाता है! उत्तराखंड.' बता दें कि एरिक आए दिन भारत के कई इलाकों के मनमोहक वीडियो और तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते रहे हैं. 

हिमालय के सबसे ऊंचे शिव मंदिर की इस लुभावनी ड्रोन वीडियो को ट्विटर पर अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 52 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो 360 डिग्री एरियल व्यू का है. वीडियो में पहाड़ों के बीच स्थित शिव मंदिर को पूरी तरह बर्फ से ढका देखा जा सकता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'केदारनाथ' का मशहूर सॉन्ग 'नमो नमो' (Namo Namo) भी सुनाई दे रहा है. 

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह सबसे ऊंचा नहीं है, और मंदिर की संरचना 5000 साल पुरानी नहीं है. यह एक सुंदर मंदिर है, और गलत विशेषणों की आवश्यकता नहीं.' एक अन्य ने लिखा, 'तुंगनाथ महादेव मंदिर, पंच केदारों में से एक. मंदिर तक का रास्ता बहुत ही शानदार है. थोड़ा ऊपर चंद्रशिला है, जहां से हिमालय की चोटियों का 270 डिग्री चौड़ा नजारा दिखता है. अविश्वसनीय भारत.' तीसरे यूजर्स ने लिखा, 'यह आश्चर्यजनक है कि मंदिर की वास्तुकला उत्कृष्ट है, यह हिमस्खलन और यहां तक कि भूकंप से भी बची हुई है.' 

इस बीच, सरकारी साइट के अनुसार, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 3,680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. माना जाता है कि यह मंदिर एक हजार साल पुराना है.

* ""हिमाचल की इस घाटी का है मंगल ग्रह जैसा नजारा! नॉर्वे के डिप्लोमैट ने शेयर की तस्वीर
* '11 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने की 5वीं शादी, बच्चों-पोतों को मिलाकर 62 लोगों का है परिवार
* "Anand Mahindra के इस टेस्ट से पता चल सकती है दिमाग की सही उम्र!

देखें वीडियो- करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आईं नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com