विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

World Lion Day 2023 के मौके पर सोशल मीडिया पर छाए जंगल के राजा शेर के वीडियो

शेरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विलुप्त होने से बचाने के लिए हर साल 10 अगस्त को दुनिया भर में विश्व शेर दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर शेर से जुड़े वीडियो यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं.

World Lion Day 2023 के मौके पर सोशल मीडिया पर छाए जंगल के राजा शेर के वीडियो
शेर की तस्वीर.

World Lion Day 2023: जंगल का राजा को कहे जाने वाले शेर को बेशक किसी परिचय की जरूरत नहीं, लेकिन आज जरूरत है दुनियाभर में तेजी से घटती शेरों की संख्या से सबको परिचित कराने की. इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे- ग्लोबल वॉर्मिंग और तेजी से नष्ट होते जंगल आदि. यही वजह है कि शेर धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. शेरों के मौत की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने और लंबे समय तक इन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर साल वैश्विक संगठनों द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जाता है. जानकारी के बता दें कि, हर साल 10 अगस्त को दुनियाभर में विश्व शेर दिवस (World Lion Day) के रूप में मनाया जाता है.

यहां देखें पोस्ट

शेरों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें विलुप्त होने से बचाने के लिए हर साल 10 अगस्त को दुनिया भर में विश्व शेर दिवस मनाया जाता है. यूं तो एशिया में सबसे ज्यादा शेर भारत में ही पाए जाते हैं. माना जाता है कि, एशियाई शेर भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी प्रजाती है. विश्व शेर दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेर से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहली बार साल 2013 में बिग कैट रेस्क्यू द्वारा विश्व शेर दिवस की शुरुआत की गई थी, जो दुनिया का सबसे बड़ा अभयारण्य है, जो शेरों को समर्पित है. बता दें कि, इसकी सह-स्थापना डेरेक और बेवर्ली जौबर्ट ने की थी, जो कि पति-पत्नी थे.


ये भी देखें- आलिया भट्ट और कियारा एयरपोर्ट पर आईं नज़र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com