विज्ञापन

चादर से भी बड़ी है ये रोटी, जाड़े में इसे ओढ़कर 2 आदमी आराम से सो सकते हैं

हाल ही में वायरल एक रोटी का वीडियो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल कर देगा. यह रोटी हाथ में तो छोड़िए....थाली में भी नहीं समाएगी. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, ये तो आपको वीडियो देखकर ही समझ आएगा.

चादर से भी बड़ी है ये रोटी, जाड़े में इसे ओढ़कर 2 आदमी आराम से सो सकते हैं

World Largest Roti 12 feet Long: हेल्थ को लेकर आजकल लोग बहुत एक्टिव रहते हैं और खुद को फिट रखने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके आजमाते हैं, जो कई बार हैरान कर देते हैं. हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि, आप घर का बना खाना ही खाएं और हो सके तो बाहर के फास्ट फूड को बॉय बॉय कहना सीखना जाएं. घर का बना पौष्टिक खाना आपके शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है. घर में बनी रोटी, सब्जी, दाल, चावल अच्छी खासी भूख को भी शांत कर सकते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल एक रोटी का वीडियो यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुल कर देगा. यह रोटी हाथ में तो छोड़िए....थाली में भी नहीं समाएगी. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, ये तो आपको वीडियो देखकर ही समझ आएगा.

यहां देखें वीडियो

एक रोटी में तो पूरा गांव खा लेगा (12 ft long roti making video)

वीडियो में दिख रही इस 12 फीट लंबी रोटी को बनाने का तरीका भी बेहद दिलचस्प है, जिसे आप बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे. इस वायरल वीडियो को देखकर हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर इस 12 फीट की रोटी को बेला कैसे जाएगा और तवे पर तो ये बनने से रही नहीं, तो इसे सेंका कैसे जाएगा? वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स सिंलेडर के आकार के तवे पर बड़ी सी गोल रोटी को सेंक रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि, शख्स इस बड़ी सी रोटी को बेलन से नहीं बल्कि हाथों से ही तैयार कर रहा है.

हाथों से बना डाली सबसे बड़ी रोटी (Duniya Ki Sabse Badi Roti)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को youcreatorzee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दुनिया की सबसे बड़ी रोटी 12 फीट की है.' वायरल हो रहे इस रोटी के वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है, जिसे अब तक 24 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, इसे बनाने की लेकिन जरूरत ही क्या है? सिर्फ समय की बर्बादी. दूसरे यूजर ने लिखा, सारे तर्क किनारे कर दो लेकिन इतनी बड़ी रोटी हाथों से बनाना बहुत बड़ी बात है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये रोटी है या ब्रेड शीट. चौथे यूजर ने लिखा, इसको ब्लैंकेट रोटी क्यों नहीं घोषित कर देते हो.

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com