विज्ञापन
Story ProgressBack

सपना चौधरी के गाने पर एम्स्टर्डम में झूम-झूम कर नाचीं महिलाएं, दुनिया भर में वायरल हो रहा Video

किंग्स डे के लिए पारंपरिक गेरुआ पोशाक पहने, स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को हरियाणवी ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया.

Read Time: 2 mins
सपना चौधरी के गाने पर एम्स्टर्डम में झूम-झूम कर नाचीं महिलाएं, दुनिया भर में वायरल हो रहा Video
सपना चौधरी के गाने पर विदेश में झूमे लोग

नीदरलैंड (Netherlands) में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन का उत्सव किंग्स डे (King's Day) के तौर पर मनाया जाता है.  इस साल इस दिन एम्स्टर्डम (Amsterdam) में लोगों को इंडियन म्यूजिक पर जमकर झूमते और नाचते देखा गया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोक गायक डी सी मदाना के गाए और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर फिल्माए एनर्जेटिक इंडियन हरियाणवी हिट सॉन्ग "तेरी आंख्या का यो काजल" पर झूम-झूम कर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

किंग्स डे के लिए पारंपरिक गेरुआ पोशाक पहने, स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को हरियाणवी ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "जब सपना चौधरी का बुखार एम्स्टर्डम की सड़कों पर चढ़ा".

यहां देखें वीडियो:

इस वीडियो ने दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो बता रहा है कि कैसे इंडियन म्यूजिक लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है और संगीत किस तरह सरहदों को पार कर लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है. यह वीडियो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आया, लगभग 3 मिलियन बार देखा गया और कमेंट्स की तो झड़ी सी लग गई है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "उनके लिए खुश हूं जो वहां अपने समय का आनंद ले रहे हैं. अच्छा संगीत." दूसरे ने लिखा, "कुछ लोग जीना जानते हैं और अन्य लोग आलोचना करना जानते हैं. आसान है." एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "पूरी दुनिया भारतीय गानों पर थिरक रही है."

2022 में रिलीज़ हुआ "तेरी आख्या का यो काजल" सॉन्ग अपनी लाइव बीट्स और सपना चौधरी के सिग्नेचर डांस मूव्स के लिए जानी जाता है. म्यूजिक और सपना की एनर्जी ने इस गाने को खास पहचान दिलाई है.

ये Video भी देखें: Salman Khan Firing Case: क्या Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर हैं और भी सितारे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना स्विच के चलता है ये पंखा, नहीं होता Switch Off, अनोखा एक्सपेरिमेंट देख लोग बोले- भाई चरण कहां है तुम्हारे
सपना चौधरी के गाने पर एम्स्टर्डम में झूम-झूम कर नाचीं महिलाएं, दुनिया भर में वायरल हो रहा Video
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Next Article
रोड साइड इमरजेंसी के दौरान मेडिकल हेल्प देने के लिए तैयार किए गए जोमैटो के डिलिवरी पार्टनर्स, ऐसा कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;