विज्ञापन
Story ProgressBack

महिला ने गेस्ट के लिए बनाया खाना, लेकिन खाने के बजाय वो बनाती रही Reels, लोगों ने सोशल मीडिया को लेकर दिए ऐसे रिएक्शन

गेस्ट ने प्यार से बनाए गए फूड को खाने के बजाय इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया. इस पोस्ट के वायरल होने पर अब एक बार फिर सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई है.

Read Time: 3 mins
महिला ने गेस्ट के लिए बनाया खाना, लेकिन खाने के बजाय वो बनाती रही Reels, लोगों ने सोशल मीडिया को लेकर दिए ऐसे रिएक्शन
वायरल पोस्ट देख सोशल मीडिया एडिक्शन पर छिड़ गई बहस

इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर ने जहां हमें दुनिया को अधिक जानने का मौका दिया है. वहीं, इसके बढ़ते चलन की वजह से लगातार ये चर्चा भी होती रही है कि सोशल मीडिया इंसान को अपनों से दूर कर रहा है. कुछ ऐसा ही हाल में वायरल हो रही एक पोस्ट में कहा गया है. एक Reddit यूजर ने हाल में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे उनकी गेस्ट ने प्यार से बनाए गए फूड को खाने के बजाय इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया. इस पोस्ट के वायरल होने पर अब एक बार फिर सोशल मीडिया (Social Media) के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई है.

खाना खाने की बजाय बनाने लगी Reels

SoUMakeStuff नाम के अकाउंट से रेडिट यूजर ने पोस्ट करके बताया कि उनका पकाया गया खाना खाने के बजाय गेस्ट ने रील बनाना शुरू कर दिया. यूजर ने लिखा, “मैंने अपने बगीचे की उपज का इस्तेमाल करके अपने दोस्त के लिए एक अच्छा भोजन बनाया और उसने तुरंत इसके बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. बातचीत करने के बजाय, वह अपने फोन में व्यस्त हो गई, सोशल मीडिया रील्स बनाने और बगीचे और खाने की तस्वीरें एडिट करने में बिजी हो गई. जब तक हम खाना खाने बैठे, खाना ठंडा हो चुका था और उसका ध्यान अपने फोन पर लगातार आ रहे कमेंट्स पर केंद्रित था.'' इस यूजर ने आगे लिखा, “मुझे ठगा हुआ महसूस हुआ. लोग ऐसे क्यों हैं?

I cooked a nice meal for my friend using my garden produce and she instantly started posting abt it on instagram.
byu/SoUMakeStuff innosurf

सोशल मीडिया पर लोग आए आमने-सामने

शेयर किए जाने के बाद से, पोस्ट को लगभग 130 अपवोट मिले हैं और सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरी एक दोस्त ऐसी है. मैंने उसे कुछ समय से नहीं देखा है लेकिन वह जहां भी जाती है हमेशा कटेंट ढूंढती है. दूसरे ने लिखा, यह मेरे लिए अजीब बात है कि अगर मैं उनके साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करत हूं तो मेरे कुछ दोस्त पूरी तरह से मुझसे दूर हो जाते हैं. जैसे कि अगर मैं एक सामान्य मैसेज भेजता हूं तो मैं उनकी बात नहीं सुन पाऊंगा, लेकिन वे हमेशा इंस्टाग्राम पर रहते हैं, इसलिए अगर मैं कुछ भी पोस्ट करता हूं, तो वे अचानक संपर्क में आ जाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
महिला ने गेस्ट के लिए बनाया खाना, लेकिन खाने के बजाय वो बनाती रही Reels, लोगों ने सोशल मीडिया को लेकर दिए ऐसे रिएक्शन
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;