विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2023

मार्केट से पालक खरीद कर लाई महिला ने जैसे ही खोला पैकेट, निकल आया जिंदा मेंढ़क, देखते ही निकल गईं चीखें

सोचिए क्या हो जब बाजार से हेल्दी समझकर लाई गई सब्जी के पैकेट में से कोई ऐसा जीव निकल आए, जिसे देखकर आपकी चीखें निकल जाए. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

मार्केट से पालक खरीद कर लाई महिला ने जैसे ही खोला पैकेट, निकल आया जिंदा मेंढ़क, देखते ही निकल गईं चीखें
ऑर्गेनिक पालक के अंदर मिला जिंदा मेंढ़क.

Live Frog Found Inside Spinach Packet: ताजी सब्जियां हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. यही वजह है कि, डॉक्टर भी हमेशा ताजे फ्रूट और सब्जियां अच्छी तरह धोकर साफ कर के खाने की सलाह देते हैं. ज्यादातर लोग रोजाना ताजी सब्जियों को पकाकर या फिर ताजी सब्जियों से बना सैलेड खाकर खुद को तरोताजा और हेल्दी रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन सोचिए अगर क्या हो, जब आप बाजार से इन्हीं ताजी सब्जियों को लेकर आए और पैकेट खोलते ही उसमें से निकलती चीज को देखकर आपकी चीखें निकल जाए, तो यकीनन आप भी उससे तौबा कर लेंगे. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसके बारे में जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

421937d

पालक के साथ फ्री मिला मेंढक

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मिशीगन का बताया जा रहा है, जहां रहने वाली एंबर वॉरिक के साथ हाल ही के दिनों में जो हादसा हुआ, उसके बारे में शायद उन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दरअसल, रोजाना की तरह ही एंबर वॉरिक सुपरमार्केट से ऑर्गेनिक पालक खरीदाकर घर लाई थीं, लेकिन जब उनकी बेटी ने पालक के सील पैक पैकेट को खोला, तो उनकी चीखें निकल गईं. बताया जा रहा है कि, पैकेट में पालक (Spinach) के अलावा एक जिंदा मेंढ़क (Live Frog in Spinach) मौजूद था, जिसे देखकर वो हक्की-बक्की रह गईं. यह तो गनीमत रही कि, पालक पकाने से पहले ही महिला की नजर मेंढक (Frog) पर पड़ गई.

42snvmf8

पालक में मिला जिंदा मेंढक

इस दौरान गुस्से से तिलमिलाती एंबर वॉरिक दोबारा स्टोर पहुंची और स्टोर कर्मचारी को इसके बारे में बताया, जिस पर स्टोर कर्मचारी महिला से माफी मांगते हुए पैसे वापस कर दिए. स्टोर की तरफ से सफाई दी गई कि, 'हमनें मेंढक को बाहर छोड़ दिया है. ये प्रोडक्ट खेतों से हमारे स्टोर में भेजे जाते हैं और इस तरह की गलती वहां से हुई है.'
 

ये भी देखें- सनी देओल ने होठों पर उंगलियां रखकर फैंस को किया शांत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Spinach, Live Frog In Spinach, Frog In Spinach, Frog, पालक में मिला जिंदा मेंढक, पालक में मेंढक, पालक, मेंढक, खाने में मेंढक, Live Frog Found Inside Spinach Packet, Protein Salad Recipe, Palak Me Mendhak, Mendhak, Palak, मेंढक की वायरल तस्वीर, Live Frog Inside Spinach, Mendhak Ka Video, Supermarkets, Vegetable, Organic Spinach Packet, Michigan, Shocking Images, Viral Image, Terrifying, Scary, Heart Stopping Moment, Heart Breaking, Trending, Woman Finds Live Frog In Spinach, Frog In The Packet Of Spinach, Frog Found In Packed Spinach, Pal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com