
सोशल मीडिया पर वायरल होने का लोगों के अंदर इतना जुनून है कि लोग इसके लिए कुछ भी कर रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग कुछ भी कर रहे हैं. फिर चाहे वो बच्चे हों, बड़े हों या फिर महिलाएं और बुजुर्ग, जिसे देखो वही रील बनाकर वायरल होने में लगा है. ऐसे में कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ जाता है या फिर लोग अपना कोई बड़ा नुकसान कर लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रील बनाने के लिए घर की छत पर खड़े होकर डांस कर रही है. लेकिन इस दौरान उसके साथ जो हुआ वो देखकर लोगों को बुरा भी लग रहा है और उसे देखकर लोग अपनी हंसी को भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने एक महिला घर की छत पर खड़े होकर भोजपुरी गाने पर मस्ती से डांस कर रही है. डांस करते-करते महिला बैठ जाती है और छत से उतरने की कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही वो नीचे की ओर छलांग लगाती है उसकी साड़ी छत में फंस जाती है और वह बुरी तरह से मुंह के बल नीचे गिरती है. इस दौरान उसकी साड़ी फंसकर फट जाती है. वीडियो देखकर तो साफ पता चल रहा है कि उसे चोट भी जरूर आई होगी. लेकिन, इंटरनेट पर लोग इस वीडियो के खूब मज़े ले रहे हैं.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lalankanchan31 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अबतक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक बार से अनेक बार कौन कौन देखा है. दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े दुख के साथ हंसना पड़ा. तीसरे यूजर ने लिखा- दर्शकों को हंसाने के लिए शुक्रिया. चौथे यूजर ने लिखा- दीदी का ये आखिरी वीडियो होगा...बहुत याद आएगी दीदी.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं