Snake Bites On Mans Hand: सांप के नाम से ही अधिकतर लोगों की डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वहीं अगर राह चलते कभी ये गलती से ये सामने जाए, तो कुछ लोग अपना रास्ता बदलने में जरा सी भी देर नहीं लगाते. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांपों को पकड़ने में माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें लोग सांप का रेस्क्यू करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स झाड़ियों में ये एक विशाल से सांप को पकड़ता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
कई लोग ऐसे होते हैं, जो सांप की किसी भी प्रजाति को पकड़ने में माहिर होते हैं या यूं कहें कि सांप पकड़ना मानो उनके बांए हाथ का खेल हो. हाल में वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक शख्स सांप को पकड़ने के बारे में बता रहा होता है. इस बीच शख्स झाड़ियों में से एक बड़े से सांप को पकड़ ही रहा होता है कि, तभी वो फन फैलाकर उसके हाथ में काट लेता है. वीडियो में शख्स के हाथ को काट रहे सांप को देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई जोंक चिपक गई हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप....शख्स के हाथ में दांत गड़ा देता है और जब शख्स बड़े ही आराम से सांप की गर्दन पकड़कर उसे अपने हाथ से अलग करके दिखाता है, तो हाथ लहूलुहान हो चुका होता है. वीडियो यकीनन डरा देने वाला है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को indoresnakerescue नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इसी साल 27 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 लाख 73 हजार लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने सांप के काटने के बाद भी शख्स के धैर्य और शांति की तारीफ की है.
'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं