
आपने घोड़ों के मस्ती के वीडियो कई बार देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी घोड़ों को चोरी करते देखा है. जी हां, फ्लोरिडा (Florida) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. घोड़ों (Wild Horses) ने बेबी स्ट्रोलर (Baby Stroller) को चुरा लिया. बताया जा रहा है कि जंगली घोड़ों ने एक कपल से बच्चे को घुमाने वाले बेबी स्ट्रोलर को चुरा लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
फ्लोरिडा स्थित बैंड Dikembe के एक सदस्य ने ट्विटर पर अपराध के फुटेज साझा किए. उसने अपने मंगेतर से घटना का फुटेज और विवरण प्राप्त किया, जो पूरे अपराध की गवाह थी. स्क्रीनशॉट में एक मैसेज लिखा था, 'सबसे मजेदार जंगली घोड़े का अनुभव था. उन्होंने पगडंडी को ब्लॉक कर दिया और किसी को भी तब तक नहीं जाने दिया जब तक कि एक दंपति ने बच्चे को उठाकर झूले को उनको दे न दिया.'
मैसेज क्लियर था, वो झूले के साथ खेलना चाहते थे और उन्होंने झूला छीनने के बाद ठीक ऐसा ही किया.
ट्विटर अकाउंट @DikembeDudes ने झूले के साथ घोड़ों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मेरी मंगेतर आज एक हाइक पर थी और कुछ जंगली घोड़ों ने कपल से बेबी स्ट्रोलर छीन लिया. फ्लोरिडा ROUGH है."
My fiancé was on a hike today and watched some wild horses steal a baby stroller from a couple. Florida is ROUGH pic.twitter.com/6wNI8BgLNE
— Dikembe (@DikembeDudes) December 20, 2020
खिलौने की जांच करने वाले दो घोड़ों का एक वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों बार देखा गया है.
Video of the crime pic.twitter.com/EYsgJbQrhT
— Dikembe (@DikembeDudes) December 20, 2020
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'फ्लोरिडा में लोगों से अच्छे घोड़े हैं, जो हमेशा खुश रहते हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत ही प्यारा वीडियो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं