
भारतीय शादी का माहौल ही अलग होता है. जहां रिश्तेदार ढोल नगाड़ों पर नाचते हैं और गाते हैं, वहीं शादी के माहौल में चार चांद उस समय लग जाते हैं, जब दोस्त मौजूद होते हैं और खूब मस्ती- मजाक करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दोस्त कुछ ऐसा कह देता है कि सब हंसने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर अपनी फोटो खिंचवा रहे हैं, तभी शादी में आए दोस्त दुल्हन से मस्ती- मजाक करते हैं. वहीं शादी में दुल्हन का एक दोस्त चिल्ला का उससे कहता है कि, ' रितिका रात के 2 बज गए हैं, यहां पर क्या कर रही है, कल सुबह स्कूल नहीं जाना'. जैसे ही दोस्त अपनी बात को पूरा करता है, सभी जोर से हंसने लगते हैं. यहां तक ही दुल्हन भी दोस्त को देखकर हंसने लगती है.
वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि जिस शख्स ने दुल्हन के साथ मस्ती- मजाक किया है, वह उसके स्कूल के समय का दोस्त है. बता दें, स्कूल की दोस्ती को सबसे खास और प्योर माना जाता है. हर इंसान की लाइफ में अपने स्कूल के दोस्त की शादी में शामिल होना काफी स्पेशल बात होती है. हर दोस्त इस मोमेंट को यादगार बनाना चाहता है.
देखें Video:
सोशल पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 3,422,706 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और 48 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. बता दें, ये वीडियो sahil_saxena11 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट पर रितिका की शादी, हल्दी और अन्य फंक्शन की वीडियो भी शेयर की गई है. वहीं, जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रितिका बी लाइक- आज को जागने दो, एक यूजर ने लिखा, स्कूल नहीं ससुराल जाना है सुबह'. बता दें, वीडियो काफी मजेदार है और देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी साथ ही आपको अपने स्कूल के दोस्त भी याद आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: उम्र 70, लेकिन जोश 25 वाला, दादाजी ने हवा में दौड़ाई Mustang कार, स्टंट देख लोग शॉक्ड, बोले- ये तो हैवी ड्राइवर निकले
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं