विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

उम्र 70, लेकिन जोश 25 वाला, दादाजी ने हवा में दौड़ाई Mustang कार, स्टंट देख लोग शॉक्ड, बोले- ये तो हैवी ड्राइवर निकले

जब पोते ने कहा कि आराम से चलाना तो दादाजी ने कार को ऐसा घुमाया कि पोता देखता ही रह गया.

उम्र 70, लेकिन जोश 25 वाला, दादाजी ने हवा में दौड़ाई Mustang कार, स्टंट देख लोग शॉक्ड, बोले- ये तो हैवी ड्राइवर निकले
दादाजी ने हवा में दौड़ाई Ford Mustang कार, स्टंट देख लोग शॉक्ड

मौज-मस्ती नहीं रुकनी चाहिए, भले ही उम्र कितनी ही हो. यह बात इस हरियाणवी दादा ने लोगों को बता दी है. आज के समय में नौजवान बाइक और कार को सड़कों पर रॉकेट की तरह उड़ा रहे हैं, लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि 65 से 70 साल के इन दादा जी ने फोर्ड मस्टेंग (Ford Mustang) कार को धुआं बना दिया. आंखों को चौंकाने वाला दादाजी का यह स्टंट नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. अगर आपने फास्ट एंड फ्यूरिस फिल्म नहीं देखी है, तो आप इस कार स्टंट को नहीं समझ पाएंगे. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दादाजी का एनर्जी और कॉन्फिडेंस लेवल अलग ही दिख रहा है.

दादाजी का कार स्टंट देख घूम जाएगा सिर (Dada Ji drift Mustang Car Video)
इस वीडियो में आप देखेंगे कि पोता अपने दादा को लाल रंग की मस्टेंग कार की चाबी पकड़ाता है और कहता है, 'दादा आराम से चलाना'. इसके बाद दादाजी चाबी लेते हैं और कार को मैदान में फिरकनी बना दिया. यह सब देख पोता शॉक्ड हो जाता है और दादाजी से कहा 'यह क्या कर दिया'. तो दादा जी ने रौबदार अंदाज में कहा, 'मैं हरियाणा का जाट हूं, जब हम ट्रैक्टर चलाते थे, तो आगे वाले टायर उठाकर 2 किमी तक दौड़ाते थे'. अब सोशल मीडिया पर दादाजी की हैवी ड्राइविंग का यह वीडियो लोगों को चौंका रहा है. इस वीडियो पर 50 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के शॉकिंग कमेंट से भर चुका है.

देखें Video:
 

लोग बोले- दादाजी तो हैवी ड्राइवर निकले ( Dada Ji Mustang Car Viral Video)

दादाजी की हैवी ड्राइविंग पर एक ने लिखा है, 'दादा रॉक्ड, पोता शॉक्ड'. दूसरा यूजर लिखता है, 'दादा ने तो आग लगा दी आग'.  तीसरा लिखता है, 'दादाजी को मत सिखा, वो पुराने खिलाड़ी है'. चौथा लिखता है, 'दादाजी ने तो सिस्टम हिला दिया'. पांचवां यूजर लिखता है, 'दादाजी तो हैवी ड्राइवर निकले'. अब इस वीडियो में दादाजी की ड्राइविंग लोग ऐसे ही शॉकिंग कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, कमेंट बॉक्स फायर और शॉकिंग इमोजी से भी भर चुका है. इस वीडियो पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: जंगली जानवरों को पालने का शौक पड़ा महंगा, पालतू शेर ने कर दिया हमला, मालिक को मारकर किया ऐसा हाल, सुनकर कांप जाएगी रूह

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com