विज्ञापन

जयमाला के दौरान दुल्हन को गोद में उठाने पर...गुस्से से तिलमिला गया दूल्हा, कर दी ऐसी हरकत देखते रह गए लोग

वायरल हो रहो शादी के इस वीडियो में जयमाला के दौरान स्टेज पर दूल्हे 'राजा' की नाराजगी देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में दुल्हन मुस्कुराते हुए और दूल्हा तिलमिलाते नजर आ रहा है.

जयमाला के दौरान दुल्हन को गोद में उठाने पर...गुस्से से तिलमिला गया दूल्हा, कर दी ऐसी हरकत देखते रह गए लोग

हर किसी के जीवन में शादी का दिन बेहद ही खास होता है और इस दिन को हर कोई खास बनाना चाहता. इसके साथ ही इस दिन के हर पल को एंजॉय भी करना चाहता है. यूं तो भारतीय शादी में कई परंपरा होती है, जिसमें जयमाला काफी खास होती है और शादी में आया हर मेहमान जयमाला को देखने के लिए काफी एक्साइटिड होता है. इस दौरान हंसी-मजाक भी खूब होता है. जहां कुछ जोड़े शांति से एक-दूसरे के गले में माला डाल देते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की शादी में जयमाला के दौरान काफी गड़बड़ी भी हो जाती है. 

दूल्हे ने लिया बदला

दरअसल, सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं. इस बीच जयमाला के दौरान दुल्हन का एक परिजन उसे गोद में उठा लेता है, जिसके बाद दूल्हा पीछे मुड़कर देखता है कि कोई उसे भी गोद में उठाने वाला है या नहीं, लेकिन दूल्हे को गोद में उठाने के लिए कोई नहीं आता है, जिसके बाद दूल्हा सब कुछ छोड़ छाड़कर अपने सोफे पर बैठ जाता है और इंतजार करता है कि, दूल्हन कब नीचे उतरेगी. वीडियो देखने से लग रहा है कि, दूल्हा इस बात से थोड़ा नाराज हो गया है. हालांकि, दूल्हे के सोफे पर बैठने के बाद भी दुल्हन का परिजन उसे गोद से नीचे नहीं उतारता और दुल्हन मुस्कुराती रहती है. इसी के साथ शादी में आए मेहमान इस नजारे को कैमरे में कैद करने लगते हैं.  

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं जिस शख्स ने दुल्हन को गोद में उठा रखा है, उसे लेकर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'जयमाला तो होने दो भाई वरना खुशियां कहां से आएंगी', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाद में बहुत गाली सुनने को मिलेगी भइया आपको', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'अरे भाई साहब दुल्हन को नीचे उतार दीजिए, शादी होने दीजिए'. यह वीडियो 'manvi__sharma11' नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: