
Bride and Groom Viral Video: शादियों में तरह-तरह की रस्में होती हैं, जिनको लेकर दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के लोग काफी उत्सुक रहते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की रस्म के दौरान ही दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं. वीडियो देखकर ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा था कि, ये कपल नया-नवेला शादीशुदा है बल्कि ये तो किसी कुश्ती का मैदान ज्यादा लग रहा था.
शादी की हंसी-ठिठोली वाली रस्म
आपको बता दें कि शादी के बाद एक रस्म होती है, जिसके अनुसार दूल्हा-दुल्हन हल्दी वाले पानी में से एक अंगूठी ढूंढ के निकालते हैं और ऐसा माना जाता है कि, जो इस रस्म में अंगूठी को पानी में से पहले ढूंढकर निकलता है...शादी में उसी इंसान का दबदबा रहता है. इस रस्म को लेकर शादी में मौजूद हर कोई इंसान काफी उत्साहित रहता है.
हंसी-मजाक वाली रस्म बनी दंगल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिलता है कि, खुशियों के माहौल के बीच शादी की ये रस्म होती है और इसी बीच में अंगूठी ढूंढने की रस्म की बारी आ जाती है. रस्म में अचानक से माहौल एकदम बदल सा जाता है और अंगूठी को ढूंढने के लिए दूल्हा-दुल्हन आपस में इस तरह से भिड़ते हैं, जैसे रेसलिंग रिंग में लड़ाई चल रही हो.
यहां देखें वीडियो
दुल्हन ने दूल्हे के हाथ से छीनी अंगूठी
वीडियो में देखने को मिलता है कि एक पल में दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढ रहे होते हैं, तो वहीं दूसरे पल ऐसा माहौल बन गया कि वो दोनों आपस में ही अंगूठी के लिए छीना-छपटी करने लगते हैं, लेकिन अंत में दुल्हन ने दूल्हे के हाथ से अंगूठी छीन ली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे होंगे और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन (Social Media Reaction)
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पूरा गांव खौफ में हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा ये कहां का दंगल है भाई. एक यूजर ने तो ये तक लिख डाला कि, पूरा ससुराल समाज डरा हुआ है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि, और इसी जगह से जिंदगी की खुशी का आखिरी दिन शुरू होता है. वहीं एक यूजर ने दूल्हे के मजे लेते हुए लिखा कि, लेकिन भाई को तो जोखिम लेना बहुत महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं