
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल भर आता है. कई वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं, तो कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो लोगों की आंखें नम कर देते हैं. अब ऐसा ही दिल छूने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी हॉस्पिटल का है. वीडियो में एक नन्हा बच्चा हार्ट सर्जरी होने के बाद पहली बार चलकर अपनी मां के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बच्चे के साथ नर्स भी मौजूद है, जो चलने में उसकी मदद करती है. बच्चा अपने कदम बढ़ाकर मां के पास जाता है और फिर उसे प्यार से गले लगा लेता है. यह वीडियो किसी का भी दिल छू सकता है.
यहां देखें VIDEO
This little one taking their first steps following heart surgery, is enough to bring a smile to anyone's face ❤️ pic.twitter.com/PV14jQ7kHy
— ❤️ A page to make you smile ❤️ (@hopkinsBRFC21) July 12, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर @hopkinsBRFC21 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज़ आ चुके हैं. नन्हे बच्चे का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.
बच्चे को लोग कमेंट सेक्शन में खूब प्यार दे रहे हैं और उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "नन्हा बहादुर."
वहीं, कई यूजर दिल वाली इमोजी बनाकर बच्चे को प्यार दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं