विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2018

Viral Video: आठ फुट लंबे घड़‍ियाल से भिड़ गए पुलिसवाले, इस तरह किया काबू

पुलिस वाले घड़‍ियाल पर काबू पाने की कोशिश करते हैं और घड़‍ियाल गुस्‍से में आ जाता है.

Viral Video: आठ फुट लंबे घड़‍ियाल से भिड़ गए पुलिसवाले, इस तरह किया काबू
घड़‍ियाल पर काबू पाते पुलिसवाले
नई द‍िल्‍ली: एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन पुलिस वाले आठ फुट लंबे घड़‍ियाल से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. मामला अमेरिका के टेक्‍सास की वॉलमार्ट पार्किंग का है. इस वीडियो को Aransas Pass पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पर शेयर किया है. 

जिसने भी इस घड़ियाल को देखा उसका दिल कांप गया, हाथ-पैर पड़ गये सुन्न

वीडियो में दिख रहा है कि तीन पुलिस वाले वॉलमार्ट की पार्किंग की ओर जा रहे आठ फुट लंबे घडि़याल पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक घड़‍ियाल पास ही के एक पोखर से पार्किंग में आ गया था. 

स्‍थानीय खबरों के मुताबिक, घड़‍ियाल पर सबसे पहले एक ग्राहक की नजर पड़ी, जिसने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी. 

बीच शहर सड़कों पर घूम रहा था खूंखार मगरमच्छ, लोगों के पास पहुंचा तो देखें क्या हुआ

इस वीडियो को करीब 18 घंटे पहले पोस्‍ट किया गया था और खबर लिखे जाने तक 70 हजार से भी ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. फिलहाल घड़‍ियाल टेक्‍सास पार्क एंड वाइल्‍ड लाइफ की कस्‍टडी में है. 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई घड़‍ियाल सुपरमार्केट तक पहुंच गया हो. इससे पहले इसी साल फरवरी में फ्लोरिडा की पुलिस को भी उस वक्‍त ऐसी ही स्थिति से गुजरना पड़ा था जब एक गुस्‍सैल घड़‍ियाल किराना स्‍टोर की पार्किंग में पहुंच गया था. 

घर के अंदर स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहा था मगरमच्छ, लड़की ने देखा तो निकल पड़ी चीखें

यही नहीं पिछले साल टेक्‍सास की दो महिलाओं को पानी से भरे अपने घर के आंगन में दो घड़‍ियाल दिखाई दिए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: