Heart Shaped Traffic Lights In Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में कुछ ट्रैफिक लाइट्स दिल के आकार में बदल दी गई हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही हलचल देखने को मिल रही है. बहुत से लोगों के दिमाग यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि, आखिर ट्रैफिक लाइट्स को दिल के आकार में अचानक क्यों बदल दिया गया, तो आपको बताते चलें कि टेक सिटी को 'हार्ट स्मार्ट सिटी' में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ ट्रैफिक लाइटें दिल के आकार में बदल दी गई हैं. बेंगलुरु शहर में कई ट्रैफिक लाइटें 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच लाल दिल का शेप दिखाएंगी.
यहां देखें पोस्ट
Bengaluru | City to display heart symbol in traffic lights
— ANI (@ANI) October 11, 2022
Joined hands with Manipal hospitals to create awareness about heart health issues using traffic signals. Banner & pamphlets to be used as well. 20 junctions selected to display hearts b/w 15-25th: Jt CP Traffic, R Gowda pic.twitter.com/4JC17WcE0w
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेंगलुरु में हृदय स्वास्थ्य (Heart Health) पर जागरुकता (Awareness) बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है, जिसके चलते कई सड़कों पर लगे ट्रैफिक लाइट में हार्ट शेप सिंबल (Heart Shape Traffic Light) का उपयोग करके जागरुकता फैलाने की कोशिश की जा रही है, ताकि इससे टेक सिटी को 'हार्ट स्मार्ट सिटी' (Heart Smart City) में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. विश्व हृदय दिवस पर एक अभियान के तहत शहर में 20 सिग्नलों को तैयार किया गया है.
ट्रैफिक लाइट में संशोधन और उन्हें दिल के आकार के प्रतीकों में बदलने को शहर भर में 15 से अधिक स्थानों पर बंद कर दिया गया था और विश्व हृदय दिवस मनाने के लिए अन्य पहलों के साथ प्रयास शुरू किया गया था. अधिकारी ने बताया कि, ट्रैफिक सिग्नल का उपयोग करके हृदय स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मणिपाल अस्पताल के साथ पहल की शुरुआत की. बैनर और पैम्फलेट का भी उपयोग किया जाना है. 15 से 25 तारीख के बीच हार्ट डिस्पले करने के लिए 20 जंक्शनों का चयन किया गया.
On the occasion of #WorldHeartDay, Manipal Hospitals installed innovations to encourage Bangalore to be a 'heart smart city'. pic.twitter.com/cYSJPKx4uC
— Manipal Hospitals | #TogetherStronger (@ManipalHealth) October 2, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एएनआई द्वारा यह तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ये दिल के आकार की लाल बत्तियां लगाई हैं. इनमें दिल के आकार का लाल सिग्नल, हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने वाले ऑडियो मैसेज और कॉल करने के बजाय सीधा क्यूआर कोड स्कैन करके इमरजेंसी सर्विस का लाभ उठाना शामिल है.
रोशनी के साथ-साथ उनका ऑडियो संदेश भी, शहर में दिल पर जागरूकता फैलाने के लिए चलाया गया है. इसके साथ ही क्यूआर कोड भी उपलब्ध किए गए हैं, ताकि क्यूआर कोड को स्कैन किए जाने पर एक मरीज सीधा इमरजेंसी नंबर से कनेक्ट होगा और फिर एक क्लिक में एम्बुलेंस सर्विस से रिडायरेक्ट हो जाएगा. गौरतलब है कि ये कदम इमरजेंसी स्थिति के दौरान मदद मुहैया कराने के लिए उठया जा रहा है.
बता दें कि 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर हृदय को फिट रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ये दिवस हर साल मनाया जाता है. जाहिर है कि हृदय सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो बाकी ऑर्गन को ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल विश्व हृदय दिवस की थीम 'यूज़ हार्ट फॉर एवरी बीट' थी.
* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* 'एक्सिडेंट के बाद पोल पर सांप की तरह लिपट गई Bullet, यकीन ना हो तो देखें लें VIDEO
* "पाकिस्तान से वायरल हुआ 'दिमाग का दही' कर देने वाला VIDEO, सड़कों के बीचोंबीच लगा दिए खंबे
देखें वीडियो- छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं