विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

VIDEO: फ्रिज के पीछे आराम फरमा रहा था खतरनाक कोबरा, देखते ही मच गई चीख पुकार

Shocking Video: कर्नाटक के टूमकारू से एक चौंकाने देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक कोबरा सांप फ्रिज के पिछले हिस्से में जाकर बैठ गया. जब घरवालों को इस बात का पता चला, तो डर के माहौल में सन्नाटा पसर गया. इसी बीच सपेरे को बुलाया गया, जो कोबरा को पकड़कर जंगल ले गया.

Cobra Snake Found In Fridge: सांप का नाम लेते ही कई लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. डरना भी लाजिमी है, क्योंकि दुनियाभर में सांप की ऐसी कई प्रजातियां मौजूद हैं, जो अपनी एक फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकती हैं. सोचिए अगर आप किचन में हों और कुछ खाने या पीने के लिए फ्रिज खोल रहे हों, जहां पहले से एक खतरनाक कोबरा फन फैलाए बैठा हो, तो आपका क्या रिएक्शन होगा. यकीनन आपकी भी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी, जैसा कि कर्नाटक के इस परिवार के साथ हुआ.

दरअसल, कर्नाटक (Karnataka) के एक गांव में रह रहे एक परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. बताया जा रहा है कि, परिवार को अपने घर के रेफ्रिजरेटर में एक विशाल कोबरा (cobra) दिखा, जिसे देखकर डर के मारे उनके रोंगटे खड़े हो गए. यह घटना कर्नाटक के टूमकारू (Tumakuru) की बताई जा रही है. 

घर के रेफ्रिजरेटर में कोबरा दिखने के बाद परिवार में डर का माहौल था. इस दौरान उन्होंने तत्काल समय गवाए इसकी खबर वन अधिकारियों को दी. वहीं सूचना मिलते है वन अधिकारी तुरंत सांप पकड़ने वाले (snake catcher) शख्स को लेकर परिवार के पास पहुंचे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सांप पकड़ने वाला शख्स एक लंबी छड़ की मदद से रेफ्रिजरेटर के पिछले हिस्से को थपथपाता है. बताया जा रहा है कि, कोबरा ने सर्कुलर कंप्रेसर के नीचे अपना रास्ता बनाया था. इस दौरान सांप पकड़ने वाला शख्स धीरे से बड़ी ही सावधानी से सांप को बाहर निकाल लेता है और एक जार के अंदर बंद कर देता है.

अवॉर्ड नाइट शो में रवीना और भूमि के ग्लैमरस अंदाज ने लूटा फैंस का दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
King Cobra, Cobra Snake Shocking Video, Cobra In Refrigerator, Cobra In Fridge, Cobra, कोबरा, सांप, कोबरा सांप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com