दुनियाभर के हर देश में नेताओं को खास तवज्जों दी जाती है. लेकिन कई बार नेता ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसे देख लोगों को गुंडे-मवालियों की याद आ जाती है. वैसे तो संसद में बहस आम बात है मगर कई बार यहां ऐसा कुछ घट जाता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. हाल ही में जॉर्डन (Jordan) से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो (Video) में सांसद एकदूसरे से मारपीट कर रहे हैं. कई लोगों की भीड़ एकदूसरे पर लात घूंसे बरसाती दिख रही है. इसका वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है.
एक जानकारी के मुताबिक ये सब तब हुआ जब संविधान में संशोधन विधेयक को लेकर बहस चल रही थी. शुरुआत में तो सांसदों के बीच जुबानी जंग चल रही थी. मगर थोड़ी ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया. ये सब तब हुआ स्पीकर ने कार्यवाही में बाधक बन रहे एक सांसद को बाहर जाने का भी आदेश दिया था. बस इसी के बाद लोगों ने लड़ना शुरू कर दिया. अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखिए वीडियो-
Several deputies traded punches in a brawl in Jordan's parliament after a verbal row escalated when the assembly speaker called on a deputy to leave, witnesses said https://t.co/4WVq2L1Div pic.twitter.com/RqA04SZHeY
— Reuters (@Reuters) December 28, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Video) में सांसदों को एक-दूसरे पर लात घूसों की बरसात करते देखा जा सकता है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद हर जगह नेताओं की जमकर किरकिरी हो रही है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि उसे यह फाइट देखकर उन लड़कों की लड़ाई याद आ गई, जो गली मोहल्ले में हर छोटी बात पर एक-दूसरे से भिड़ पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: चेहरे के टैटू के साथ एंकरिंग कर महिला ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अब हर कोई कर रहा तारीफ
इस वीडियो (Video) को रॉयटर्स (Reuters) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है. हालांकि इस लड़ाई में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कुछ सांसद तो इस बीच जमीन पर ही गिर पड़े. घटना के दौरान सदन में मौजूद सांसद खलील अतियेह भी मौजूद थे. उन्होंने इस घटना के बारे में कहा कि सदन में इस तरह का लड़ाई झगड़ा कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं