विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

Indian Coast gard ने इस अनोखे अंदाज में फहराया तिरंगा, वायरल हो गया Video

75th Independence Day: आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में भारतीय तटरक्षक बलों ने गहरे समुद्र में उतरकर तिरंगा फहराने का डेमो किया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Indian Coast gard ने इस अनोखे अंदाज में फहराया तिरंगा, वायरल हो गया Video

Har Ghar Tiranga: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast gard) अनोखे अंदाज में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. दरअसल, आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में एक अभियान की शुरुआत हो रही है. इस अभियान का हिस्सा बनते हुए भारतीय तटरक्षक बलों ने समुद्र में तिरंगा फहराने का डेमो किया है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक के लिए है. इस अभियान के तहत सरकार देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की तैयारी में है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 75वां स्वतंत्रता दिवस देश 15 अगस्त को मनाने जा रहा है. इस कड़ी में इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने (Indian Coast gard) गहरे समुद्र में उतरकर तिरंगा फहराया (Flag Hoisting In Water) है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समुद्र में तिरंगा फहराने का यह वीडियो Indian Coast Guard ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं.
 

* ""'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional
* 'Video:'ओडिशा में दिखा काले रंग का 'दुर्लभ' बाघ, अब VIDEO हो रहा है जमकर वायरल
* "बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो टंकी खोलकर ले आया लड़का, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

देखें वीडियो- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com