कुछ लोगों के लिए एडवेंचर (Adventure) बड़ी कमाल की चीज है. इसलिए वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जो उन्हें सकून देता हों. मगर एडवेंचर की दीवानगी कुछ लोगों के लिए मौत का सबब भी बन सकती है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई एडवेंचर करने से पहले कई बार सोचेगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल पैरासेलिंग राइड का मजा उठाने के लिए उसमें सवार होता हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद इस मजे के चक्कर में उनकी सांसें अट जाती है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो दीव के नगवा बीच का बताया जा रहा है, जहां गुजरात (Gujrat) के जूनागढ़ का रहने वाला एक कपल (Couple) रविवार सुबह एडवेंचर के इरादे से पहुंचा था. यहां उन्होंने नगवा बीच पर लाइफ में एडवेंचर फील करने के लिए पैरासेलिंग (Parasailing) करने का फैसला किया, लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा हादसा घटा, जिसे वो जिंदगीभर नहीं भूल सकेंगे.
यहां देखिए वीडियो
@VisitDiu @DiuTourismUT @DiuDistrict @VisitDNHandDD
— Rahul Dharecha (@RahulDharecha) November 14, 2021
Parasailing Accident,
Safety measures in India,
and they said very rudely that this is not our responsibility. Such things happens. Their response was absolutely pathetic.#safety #diu #fun #diutourism #accident pic.twitter.com/doN4vRNdO8
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन से गिरे यात्री के लिए फरिश्ता बना शख्स, वायरल वीडियो में देखें कैसे बचाई जान
एक रिपोर्ट के मुताबिक हेल्थ वर्कर अजीत कथाड अपनी टीचर वाइफ सरला के साथ रविवार सुबह दीव के नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग के लिए पहुंचे थे. पैराशूट की सवारी के बस एक मिनट में कपल समुद्र के बीच हवा में कई मीटर ऊपर तैरते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान लाइफ जैकेट पहने कपल का पैराशूट अचानक बेकाबू होकर नाव से बंधी रस्सी के टूट गया और फिर वो हवा में ही झूलने लगे.
कथाड और उनकी पत्नी को शुरू में तो इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन उनके बड़े भाई राकेश जो अपने मोबाइल फोन पर उस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहे थे. अपने भाई और भाभी को अपने आप उड़ते हुए देखकर बुरी तरह से डर गए. रस्सी के बीच में से टूट जाने से पति-पत्नी समंदर के पानी में गिरे थे. जिन्हें स्थानीय गौताखोरों ने सही-सलामत बाहर निकाला था. इस घटना के बाद कपल में काफी डर बैठ गया था. खैर शुक्र वाली बात ये रही कि इस दौरान कोई बुरी घटना घटने से बच गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं