समंदर की दुनिया भी क्या खूब होती है. जहां न गहराई का अंदाजा होता है और न इस बात का इल्म की जमीन कितनी दूर है, उसके बाद भी लोग इस अनजान सफर पर गुजर ही जाते हैं. समंदर की लहर कब तक दोस्त बन कर शांत रहेंगी ये पता नहीं होता और कब किसी गुस्सैल दानव की तरह जान लेने पर अमादा हो जाएंगी, इसका भी अंदाजा नहीं होता. लहरों की ऐसी ही नाराजगी का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी सांसें भी थम जाएंगी.
यहां देखें वीडियो
Ship navigates through massive waves in Atlantic Ocean ???? pic.twitter.com/HuX6b63v2W
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) February 21, 2023
बॉल की तरह उछला शिप
इस वीडियो में एक बड़ा सा पानी का जहाज नजर आ रहा है, जो समंदर की लहरों पर आगे बढ़ रहा है. अचानक समंदर का मिजाज बदलता है और लहरों की ऊंचाई बढ़ने लगती हैं. लहरों की दादागिरी देखिए कि वो एक बड़े और भारी शिप को खिलौने की तरह उछालती नजर आती हैं. पीछे उठती ऊंची-ऊंची लहरें जहाज की ओर बढ़ती दिखती है और हर लहर पर शिप इतना ऊंचा उठता है, जैसे उसे बॉल की तरह ऊपर उछाल दिया गया हो.
अटलांटिक महासागर का नजारा
लहरों पर उछलते हुए आगे बढ़ रहे इस शिप का ये वीडियो शेयर किया है Oddly Terrifying नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसे कैप्शन दिया गया है, 'अटलांटिक ओशन की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच आगे बढ़ता हुआ शिप.' इस वीडियो को अब तक 9.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जिनमें से एडवेंचर के शौकीन कुछ लोगों ने लिखा कि, 'काश हम भी इस शिप पर होते.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वीडियो किसी बुरे सपने की तरह है.' एक अन्य यूजर ने समंदर का एक और अजीब सा वीडियो शेयर कर लिखा है कि, 'सागर में ऐसे अजूबे दिखते रहते हैं. कुछ यूजर्स को ये वीडियो फेक भी लग रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं