Why Vortex Formed In Water: आपने अपने जीवन में कभी न कभी नदियों या समंदर में उठते भंवर को देखा ही होगा, अगर नहीं भी देखा तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है, जिसमें पानी के बीच एक गोल सा भंवर बनता नजर आ रहा है, लेकिन क्या आपको इसके ऐसा होने के पीछे का वैज्ञानिक कारण पता है? चलिए आपको बताते चलते हैं. दरअसल, नदियों और समंदर में अक्सर एक गोल सा भंवर बनता देखा जाता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो पानी को कोई नीचे की ओर खींच रहा हो, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.
यहां देखें वीडियो
What's the worst that can happen.. pic.twitter.com/4ym7tyrRpX
— Wow Terrifying (@WowTerrifying) March 11, 2023
कैसे बनते है भंवर ? (How Are Vortices Formed)
दरअसल, नदियों और समंदर के पानी में भंवर बनने के पीछे का कारण बीच में कम दबाव का एक क्षेत्र उत्पन्न होना भी होता है, जो गोल-गोल घूमते हुए गहराई की तरफ जाता है. पानी का बहाव तेज होने के चलते ये प्रक्रिया निरंतर ऐसे ही चलती रहती है, जिसे भवंर कहा जाता है. वहीं कई बार तेज हवा चलने के कारण भी ये स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में जो भी चीज इसके बीच में आती ही, वो इसे खींच कर केंद्र बिंदु तक ले जाती है, जो की गहराई में होता है. ज्यादातर भंवर काफी शक्तिशाली होते हैं, जो बड़े से बड़े जहाज को पलभर में डुबों सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @WowTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स भी दंग है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'इससे बुरा क्या हो सकता है.' इस वीडियो को इसी साल 2023 में 12 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 51.2K लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये मस्त पीढ़ी नई पीढ़ी को जीवन जीना सिखा रही है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं