Artist's 3D Rangoli Leaves Video: हिंदू धर्म में शायद ही ऐसा कोई तीज-त्योहार होगा, जिसमें रंगोली नहीं बनाई जाती हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के अंदर आंगन व दहलीज पर रंगोली बनाना अत्यंत ही शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इसके साथ ही ईश्वर की आसीम कृपा बनी रहती है. यूं तो प्राचीन काल से ही विशेष मौकों पर रंगोली बनाने की परंपरा चली आ रही है. लोग ऐसे मौकों पर घर के आंगन और दहलीज पर तरह-तरह की रंगोली के डिजाइन बनाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर रंगोली से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रंगोली आर्टिस्ट की कला देखकर लोग हैरान हैं.
रंगोली आर्टिस्ट ने किया हैरान
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रंगोली आर्टिस्ट ने एक ऐसी रंगोली बनाई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, रंगोली आर्टिस्ट ने घर के कार्पेट से लेकर कुर्सी तक को 3डी लुक के साथ बनाया है, जिसे देखकर आपको विश्वास ही नहीं होगा कि, यह एक रंगोली है. रंगोली आर्टिस्ट दिव्या बैद ने अपनी इस कला से इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है.
यहां देखें वीडियो
लोग हो गए इंप्रेस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल उनके इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. लोग उनकी बनाई रंगोली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे उन्होंने काफी क्रिएटिव तरीके से फर्श पर रखी जाने वाली मैट, कुर्सी जैसी चीजों को रंगोली के रूप में बनाया है. उनके इस टैलेंट को देखकर यूजर्स भी अवाक रह गए हैं. खबर लिखे जाने तक उनके इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं सोच रही हूं कि इसे बनाने में कितना समय लगा, यह खूबसूरत है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा तो दिमाग ही नहीं चल रहा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इतनी कन्फ्यूज हो गई कि मुझे तीन बार इसे देखना पड़ा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं