गर्मियों में एम्यूजमेंट पार्क में वॉटर स्लाइड्स लेने से अच्छा और क्या हो सकता है. जरा सोचिए क्या हो अगर आप मस्ती और मजे के लिए कर रहे हों कोई वॉटर स्लाइड स्टंट और वह हो जाए वायरल. ऐसा ही कुछ हुआ इन जनाब के साथ. ट्विटर पर मॉर्गन एविक ने जमैका में अपनी गर्मियों की छुट्टियों में जो मस्ती की उसे ट्विटर पर शेयर किया. इनमें से कुछ इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. यह वीडियो मुश्किल से नौ सेकेंड का है. इस वीडिए में एक व्यक्ति को परफेक्ट वॉटर स्लाइड लैंडिंग करते देखा जा सकता है. एक बॉस की तरह स्लाइड लेकर पूल के दूसरे छोर पर आ खड़े होने वाले इस शख्स का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
5 जून को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 1.5 लाइक मिल चुके हैं और 84,000 बार यह री-ट्वीट किया जा चुका है.
इस वीडियो पर खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. जिसने भी इसे देखा वह हैरान हुए बिना नहीं रहा.
कुछ लोगों ने तो इसे एडिटेड वीडियो करार दे दिया.
इस फनी रिएक्शन को देखना तो बनता है-
इन जनाब ने तो इसे घंटों तक देखने का दावा किया-
इस वीडियो को अलग अगल तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं. कुछ लोग तो इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं कि यह वीडियो एडिटेड नहीं है.
5 जून को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 1.5 लाइक मिल चुके हैं और 84,000 बार यह री-ट्वीट किया जा चुका है.
Slidin' (literally) in the DM's like..... pic.twitter.com/1XGXS1PZ1C
— Morgan Evick (@MorganEvick) June 4, 2017
इस वीडियो पर खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. जिसने भी इसे देखा वह हैरान हुए बिना नहीं रहा.
— farahdotcom (@raspberrybears) June 5, 2017
कुछ लोगों ने तो इसे एडिटेड वीडियो करार दे दिया.
लोग इसे देख कर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.What in the physics pic.twitter.com/M64GcvMBJT
— VEEVEE (@veeveevibez) June 5, 2017
what natural laws did he just defy?!!! pic.twitter.com/FvWlwIW9Vt
— No, Google Me Again (@TeaForTheQueen) June 5, 2017
इस फनी रिएक्शन को देखना तो बनता है-
— Em (@EmilyLaenger1) June 5, 2017
इन जनाब ने तो इसे घंटों तक देखने का दावा किया-
I've been here watching this video for an hour trynna figure out how he did that so smooth like pic.twitter.com/UEZceU57dq
— Jareicho (@papikeraj) June 5, 2017
Watching this video with this face: pic.twitter.com/68TX7QnkNc
— Mariah Ahmad (@A_marea) June 6, 2017
इस वीडियो को अलग अगल तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं. कुछ लोग तो इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं कि यह वीडियो एडिटेड नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं