विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

ट्रक चलाती महिला की मुस्कान ने जीत लिया लोगों का दिल, नेटिजन्स ने बांधे तारीफों के पुल

Women riding truck with smile: आज भी बहुत से लोग ये मानते हैं कि बस या ट्रक चलाना महिलाओं के बस की बात नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज महिलाएं भी बसों और ट्रकों की ड्राइविंग कर रही हैं और खुशी-खुशी अपने काम में प्रगति कर रही हैं. हाल ही में वायरल एक वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ट्रक चलाती महिला की मुस्कान ने जीत लिया लोगों का दिल, नेटिजन्स ने बांधे तारीफों के पुल
ट्रक चलाती इस महिला ड्राइवर की मुस्कान देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें Viral Video

Amazing Video of woman driving truck: बदलते युग में लोगों की सोच बदली है और समाज में कई अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं. आज के समय मे महिलाएं पुरुषों से किसी काम में पीछे नहीं हैं, बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. कुछ कामों को लेकर लोग आज भी एक धारणा बनाकर रख हुए हैं कि यह काम सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. देश चलाने से लेकर अंतरिक्ष में जाने तक, आज के दौर की महिलाओं (Women) ने ये साबित कर दिखाया है कि कोई भी काम महिला या पुरुष देखकर तय नहीं किया जा सकता. आज भी बहुत से लोग ये मानते हैं कि बस या ट्रक चलाना महिलाओं के बस की बात नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज महिलाएं भी बसों और ट्रकों की ड्राइविंग कर रही हैं और खुशी-खुशी अपने काम में प्रगति कर रही हैं. हाल ही में वायरल एक वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर वायरल एक महिला का वीडियो आज हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक ट्रक आता नजर आता है. ट्रक के पास आते ही ड्राइविंग सीट पर एक महिला नजर आती है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक महिला बड़े मस्त तरीके से ट्रक (Truck) चलाती नजर आ रही है. इस दौरान महिला के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो महिला अपने काम से काफी खुश है. वीडियो में दिखाई दे रहे ट्रक की नंबर प्लेट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो तमिलनाडु (TamilNadu) का है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण (IAS Avnish Sharan) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ट्रक को इससे क्या मतलब कि चलाने वाला 'पुरुष' है या 'महिला'.' इस वीडियो को अब तक 3 लाख (305k views) से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 16 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स महिला का तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसके अलावा लोग प्यार भरे इमोजी के सहारे अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'उस पर गर्व है... बेहतरीन.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो मुस्कान..अद्भुत!.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उसका आत्मविश्वास (Self Confident) का स्तर बहुत अधिक है,सलाम.' 

* ""कभी देखा है ऐसा अजीबोगरीब क्रिएशन? इंजीनियर ने बना डाली आधे पहिये वाली साइकिल
* 'स्पाइडरमैन' ने बस की छत पर किया धमाकेदार डांस, Video हो रहा वायरल
* "ट्रक से गिरी बीयर की बोतलें देख इकट्ठा हो गए लोग, किया कुछ ऐसा कि अब सब कर रहे तारीफ

देखें वीडियो- सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ हुईं स्पॉट, कपल की दिखी प्यारी बॉन्डिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com