
Dulhan ka gussa viral video: शादी सिर्फ रस्मों का नहीं, अब मनोरंजन का भी नाम हो गया है..सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हर कभी सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती हैं. अब इस बात को एक वायरल वीडियो ने फिर से साबित कर दिया है. इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे एक प्रैंक वीडियो में एक नवविवाहित जोड़े ने सिंदूर की रस्म को इतना फनी बना दिया कि लोग हंसी से लोटपोट हो गए.
सिंदूर की रस्म में छिड़ा मेकअप वॉर (Bride And Groom Video)
इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा बेहद रोमांटिक अंदाज़ में दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने जा रहा होता है, तभी दुल्हन जो शादी के मेकअप में एकदम गॉर्जियस लग रही है, मज़ाकिया लहजे में कहती है, अगर सिंदूर मेरे चेहरे पर गिरा, तो समझ लेना हिसाब बराबर कर दूंगी. दूल्हा हंसते हुए कहता है, ठीक है बेबी, ट्राइ करता हूं, लेकिन जैसा हर मसालेदार सीन में होता है, वही होता है.
यहां देखें वीडियो
मांग भरने से पहले दुल्हन ने दूल्हे को दी ये चेतावनी (bride groom fight video)
सिंदूर सीधे जाकर दुल्हन के चेहरे पर गिर जाता है और उसके चेहरे का मेकअप खराब हो जाता है. बस, फिर क्या...दुल्हन गुस्से में कहती है, रुक... अब तू गया और फिर पूरे मुंह पर सिंदूर पोत देती है. दूल्हा भी जवाबी हमला करता है और दोनों एक-दूसरे को सिंदूर से रंग देते हैं, जैसे शादी नहीं, कोई होली का मैच चल रहा हो. यह वीडियो @simmipunia94 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाओं में कह रहे हैं, भाई ये तो शादी में नया गेम चालू हो गया, तो कुछ ने लिखा,"बस यही देखना बाकी रह गया था शादी में...
ऐसी जोड़ी रोज़-रोज़ नहीं मिलती.. (sindoor prank video)
कुछ यूज़र्स जहां इसे फन और लाइट मोमेंट कह रहे हैं, वहीं कुछ को यह ओवरएक्टिंग लगी, लेकिन सच कहें तो यह वीडियो साबित करता है कि अब शादियों में सिर्फ सात फेरे नहीं, सात मिनट की कॉमेडी भी ज़रूरी हो गई है. इस तरह के कंटेंट शादी को यादगार तो बनाते ही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर लाफ्टर का डोज भी बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं