
Villagers tied fan on trees video: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है, जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में गांव के कुछ लोगों का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने पेड़ों पर पंखे बांध दिए हैं, ताकि बैठने वालों को ठंडी हवा मिल सके. इस क्रिएटिव उपाय को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे गांव का स्मार्ट इनोवेशन बता रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ की छांव में चारपाई रखी गई है और उसके आसपास के तनों पर पंखे बांध दिए गए हैं. पंखों को बैटरी या इन्वर्टर से जोड़ा गया है, जिससे वह चल रहे हैं और वहां बैठे लोग आराम से हवा का मजा ले रहे हैं.
गर्मी में राहत का देसी तरीका (fans tied on tree for air)
जहां एक ओर शहरों में लोग एयर कंडीशनर और कूलर पर निर्भर हैं, वहीं गांवों में लोग सीमित संसाधनों से समाधान निकालने में माहिर हैं. यह देसी जुगाड़ इसका बेहतरीन उदाहरण है. न तो यहां बिजली की चिंता, न जगह की...बस पेड़ की छांव, चारपाई और कुछ पंखों से बना आरामदायक 'ओपन एयर कूलर ज़ोन'.
यहां देखें वीडियो
थारे गांव वाले इतने तेज है .......जो ये कर के दिखाये..... दिमाग है कुछ भी कह लो....... pic.twitter.com/ZVphzbFkLV
— Renu Yadav (@renuy305) April 30, 2025
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार (villagers desi jugad)
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे देसी इनोवेशन की मिसाल बता रहे हैं. किसी ने लिखा, जरूरत ही आविष्कार की जननी है, तो किसी ने कहा, गांव के लोग असली इंजीनियर होते हैं. वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोगों ने इसे गर्मी से निपटने का किफायती तरीका बताया है.
क्या कहता है वीडियो? (viral desi hack videos)
वीडियो में गांव के कुछ लोग चारपाई पर आराम करते दिख रहे हैं. उनके ऊपर पेड़ की छांव है और आसपास पंखे लगे हैं जो लगातार हवा दे रहे हैं. यह नजारा न सिर्फ गर्मी से राहत का प्रतीक है, बल्कि गांवों की जुगाड़ तकनीक और समझदारी का भी उदाहरण है. यह देसी जुगाड़ यह दिखाता है कि संसाधनों की कमी भी रचनात्मकता को नहीं रोक सकती. सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोग न केवल हंस रहे हैं, बल्कि इसे अपनाने की सोच भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: - बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं