हम भारतीय अपने स्ट्रीट फूड पर विशेष गर्व करते हैं, जिसमें कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है पानी पुरी (pani puri). विभिन्न शहरों में इसके अलग-अलग नाम हैं लेकिन इस विशेष स्ट्रीट फूड के लिए हम जो प्यार शेयर करते हैं वह बेजोड़ है. अब, ऐसा लगात है कि सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के लोग पानी पुरी या गोलगप्पे (golgappa) को बिल्कुल पसंद करते हैं. एक वियतनामी फूड ब्लॉगर (Vietnamese food blogger) ने पानी पुरी खाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में फूड ब्लॉगर क्वांग ट्रॅन को पानी पुरी खाते हुए देखा जा सकता है. वह कुछ मसालेदार मैश किए हुए आलू और कुछ पुदीना और इमली के पानी को स्कूप्ड बॉल्स में डालते हैं. वह हर फ्लेवर का आनंद ले रहे हैं. क्वांग को यह बहुत पसंद आया और वह एक के बाद एक पानी पुरी खाते गए.
देखें Video:
वीडियो में फूड ब्लॉगर का रिएक्शन लोगों को काफी को पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैंने तो कभी खाया ही नहीं. दूसरे ने लिखा- ये वीडियो देखकर तो मेरे मुंह में भी पानी आ गया.
सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं