विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

Video Viral: तीन शेर गिर के जंगल से आए, गांव में घूमे और वापस चले गए

Video Viral: तीन शेर गिर के जंगल से आए, गांव में घूमे और वापस चले गए
गुजरात के अमरेली के गीगासण गांव में तीन शेर गांव में घुमते देखे गए.
गुजरात: गुजरात सरकार के टूरिज्म विभाग के विज्ञापन में  जंगल के राजा को तो आपने देखा होगा, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर इस राज्य का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन शेर दिख रहे हैं. यह वीडियो अमरेली के गीगासण गांव की है, जहां 4 मार्च को तीन शेर आ गए. बताया जा रहा है कि ये तीनों शेर गिर के जंगल से यहां पहुंचे थे. गांव में घर की छत पर खड़े एक लड़के ने मोबाइल से शेरों को वीडियो बनाया है. 

इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दशहत का माहौल है. लोगों का कहना है कि शेर गांव में कुछ देर घुमने के बाद वापस जंगल में लौट गया था. अमरेली जिला गिर क्षेत्र के नजदीक है. यहां एशिया महादेश में सबसे ज्यादा शेर पाए जाते हैं. इस जंगल के आसपास के गांवों में अक्सर शेर आ जाते हैं. 

पिछले महीने सामने आए एक वीडियो में दो शेर सड़क के बीचों बीच में आकर आराम फरमाते हुए देखे गए थे. शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं और कोई काम होता है तो भी घर के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती है. गिर के जंगलों के यह शेर हर रोज किसी न किसी मवेशी का शिकार कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायरल वीडियो, शेर, गिर के जंगल, गुजरात, गांव में शेर, Viral Video, Lion, Gujarat, OMG News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com