
चीन में एक लड़की ने सुसाइड करने की कोशिश की.
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर एक काफी खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. कैमरे पर ये पूरा सीन रिकॉर्ड हुआ. ये घटना 11 मार्च को चीन के नानजिंग शहर में घटी. इस वीडियो को CGTN ने यूट्यूब पर अपलोड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिल्डिंग के 8वें फ्लोर की खिड़की से सुसाइड की धमकियां दे रही थी. जिसको देख सभी घबरा गए और बचाने की कोशिश करने लगे.
OMG! हवा में फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं, लोग जैसे थे वैसे ही कूदे बाहर
नीचे लोगों ने बचाने के लिए जाल तक बिछा दिया था. कुछ लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन लड़की नहीं मानी और कूदने की धमकियां देनी लगी. जिसके बाद लोगों ने फायरफाइटर को बुलाया. फायरफाइटर ने ऊपर से लटककर उसे पैर से पीछे धक्का मार दिया और वो खिलाड़ी से पीछे घर में गिर गई और उसे बचा लिया गया.
CHINA: कैमरे के सामने ऐसे इशारे करने लगी रिपोर्टर, जिसने भी देखा वो देखता रह गया
देखें वीडियो-
अभी तक पता नहीं चल पाया है कि लड़की को चोट आई या नहीं. फेसबुक पर इस वीडियो को 58 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
OMG! हवा में फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं, लोग जैसे थे वैसे ही कूदे बाहर
नीचे लोगों ने बचाने के लिए जाल तक बिछा दिया था. कुछ लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन लड़की नहीं मानी और कूदने की धमकियां देनी लगी. जिसके बाद लोगों ने फायरफाइटर को बुलाया. फायरफाइटर ने ऊपर से लटककर उसे पैर से पीछे धक्का मार दिया और वो खिलाड़ी से पीछे घर में गिर गई और उसे बचा लिया गया.
CHINA: कैमरे के सामने ऐसे इशारे करने लगी रिपोर्टर, जिसने भी देखा वो देखता रह गया
देखें वीडियो-
अभी तक पता नहीं चल पाया है कि लड़की को चोट आई या नहीं. फेसबुक पर इस वीडियो को 58 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं