विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

खूंखार बुल को चकमा देकर झूले का मजा लेते रहे ये चार दोस्त, देखिए दिल दहला देने वाला ये VIDEO

खतरनाक बुल को चकमा देने वाला ये वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ है. वीडियो में चार लोग एक ऐसे झूले पर बैठे मस्ती करते दिख रहे हैं, जिसके नीचे खूंखार बुल उन पर झपट्टा मारने के लिए उनका इंतजार कर रहा होता है.

खूंखार बुल को चकमा देकर झूले का मजा लेते रहे ये चार दोस्त, देखिए दिल दहला देने वाला ये VIDEO

दुनिया में लोग अलग-अलग खेल के शौकीन होते हैं, कुछ लोग खतरों से खेलना भी खूब पसंद करते हैं. ऐसे ही खेल का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख किसी का भी दिल डर से भर जाए. खतरनाक बुल को चकमा देने वाला ये वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ है. वीडियो में चार लोग एक ऐसे झूले पर बैठे मस्ती करते दिख रहे हैं, जिसके नीचे खूंखार बुल उन पर झपट्टा मारने के लिए उनका इंतजार कर रहा होता है.

कभी नहीं देखा होगा ऐसा झूला
आपने भी सी सॉ खेल खूब खेला होगा. इस झूले पर एक शख्स ऊपर जाता है तो उसका साथी नीचे आता है. लेकिन सोचिए कि आप इस झूले पर बैठे हो और नीचे खूंखार बुल आपकी ताक लगाए बैठा हो कि कब आप उसकी चपेट में आएं और वह अपने गुस्से को शांत करे. ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजर आता है. बेहद गुस्से से भरा एक बुल तेज रफ्तार से उस झूले की ओर बढ़ता है जिस पर चार लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं. बुल जैसे ही एक शख्स पर झपट्टा मारता है वह ऊपर की ओर उठ जाता है और फिर बारी-बारी बुल चारों के पास जाता है, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसका शिकार नहीं बनता. बुल को देख ऐसा लगता है कि अगर कोई भी शख्स इस समय उसकी चपेट में आए तो वह उसके शरीर के चिथड़े उड़ा देगा.

वीडियो को guldurbakalim नाम की प्रोफाइल से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, बहुत खतरनाक लग रहा है लेकिन मजेदार. बता दें कि हाल ही में खतरनाक बुल फाइट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक खतरनाक सांड दो बैलों के बीच हो रही लड़ाई में कूद पड़ता है, देखने वालों को ये वीडियो काफी दिलचस्प लग रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bull Viral Video, Bull Swing Video, बुल का वायरल वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com