विज्ञापन

पहाड़ों में मिनी ट्रक हवा में उठा....पलटते-पलटते बचा, उत्तराखंड पुलिस ने दी Warning

Uttarakhand Police Road Safety Video: उत्तराखंड पुलिस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो दिखा रहा है कि ओवरलोडिंग की एक गलती पहाड़ों में मौत के दरवाजे तक ले जा सकती है. थोड़ी सावधानी न सिर्फ ड्राइवर की, बल्कि सड़क पर हर मुसाफिर की भी जान बचाती है.

पहाड़ों में मिनी ट्रक हवा में उठा....पलटते-पलटते बचा, उत्तराखंड पुलिस ने दी Warning
पहाड़ी इलाके में ओवरलोडेड ट्रक मोड़ते ही कैद हुआ खतरनाक मंजर

Uttarakhand Police Ka Overloading Par Video: अगर आपने कभी पहाड़ी रास्तों पर सफर किया हो तो जानते होंगे...हर मोड़, हर चढ़ाई अपनी कहानी कहती है. यहां छोटी सी गलती भी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है. इसी खतरे का अहसास दिलाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. 11 सेकंड की इस फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक मिनी ट्रक ओवरलोडिंग के कारण लगभग हवा में झूल जाता है और अगले ही पल पलटने की कगार पर पहुंच जाता है. ये सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि खुले आंखों से दिखने वाली एक सीख है.

ये भी पढ़ें:- भारत का वो इकलौता स्टेशन जहां चारों दिशाओं से गुजरती हैं ट्रेनें, वो भी बिना टकराए

ओवरलोडिंग का खतरनाक खेल (Uttarakhand Police Warns About Overloading)

पहाड़ी इलाकों में ओवरलोड गाड़ी चलाना वैसा ही है जैसे चाकू की धार पर चलना. वीडियो में मिनी ट्रक लगातार स्पीड में चढ़ाई चढ़ रहा था. गाड़ी पहले ही भार से दब चुकी थी, लेकिन मोड़ पर ड्राइवर ने स्पीड लगभग वैसी ही रखी. यहीं सबसे बड़ा खतरा छिपा था.

मोड़ आया और गाड़ी ने हवा में 'कलाबाजी' करने लगी (near accident Uttarakhand)

जैसे ही ट्रक मोड़ पर पहुंचा. बैलेंस बिगड़ गया, अगला पहिया हवा में उठा...ट्रक पलटने वाला ही था कि, ड्राइवर ने जैसे-तैसे ब्रेक मारा, गाड़ी काबू में लाई और पलटने से बचा लिया. कुछ सेकंड का ये मामला इतना डरावना था कि किसी को भी झकझोर दे. फुटेज खत्म होती है, लेकिन सीख यहीं से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें:- सीट नहीं छोड़ने पर मचा बवाल...लोअर बर्थ पर बैठा लड़का बना 'विलेन'! आंटियों ने कर दिया ड्रामा

Uttarakhand Police की कड़ी चेतावनी (pahadi road accident risk)

X पर @uttarakhandcops ने वीडियो पोस्ट करते हुए साफ लिखा, 'ओवरलोडिंग कोई छोटी गलती नहीं....जानलेवा जोखिम है. खासकर पहाड़ों में इससे वाहन का संतुलन बिगड़ सकता है.' पुलिस ने लोगों से समझदारी दिखाने, नियमों का पालन करने और जान को जोखिम में न डालने की अपील की.

ये भी पढ़ें:- Viral Video: कैसे मिलेगी AC कोच में लोअर बर्थ? TTE ने बताया ये सीक्रेट हैक

सोशल मीडिया रिएक्शन (Uttarakhand Police viral video) 

वायरल हो रहे इस वीडियो पर व्यूज ज्यादा नहीं हैं, लेकिन देखने वाले एक ही बात कह रहे हैं कि, 'ओवरलोडिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. पहाड़ मजाक नहीं हैं.' कई यूजर्स ने इसे एक 'साइलेंट लाइफसेवर वीडियो' कहा है, जो एक गलत आदत पर खुली चेतावनी की तरह काम करता है.

ये भी पढ़ें:- 2AC में सीट देने से किया मना तो आंटी ने बेटी को घुमाया फोन, दी ऐसी 'गालियां' सुनकर लड़के ने पकड़ लिया माथा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com