विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2023

आइसक्रीम वाला गोलगप्पा देखकर यूज़र्स भड़के, कहा- भाई, कुछ तो रहम करो, धरती का विनाश ना करो

कहीं गोलगप्पे में छोला भर कर परोसा जाता है तो कहीं आलू का मसाला तो कहीं दही और सेव. लेकिन क्या आपने कभी आइसक्रीम वाले गोलगप्पे के बारे में सुना है. जी, हां आइसक्रीम वाले गोलगप्पे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आइसक्रीम वाला गोलगप्पा देखकर यूज़र्स भड़के, कहा- भाई, कुछ तो रहम करो, धरती का विनाश ना करो

पानीपुरी या गोलगप्पा एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसका हर कोई दीवाना है. इस डिश को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. कहीं लोग इसे गुपचुप कहते हैं तो कहीं फुचका, तो कोई पानीपुरी कहता, तो वहीं कोई पानी बताशा. गोलगप्पे का नाम ही अलग-अलग नहीं है, बल्कि इसे बनाने का तरीका भी अलग-अलग है. कहीं गोलगप्पे में छोला भर कर परोसा जाता है तो कहीं आलू का मसाला तो कहीं दही और सेव. लेकिन क्या आपने कभी आइसक्रीम वाले गोलगप्पे के बारे में सुना है. जी, हां आइसक्रीम वाले गोलगप्पे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फेसबुक पर आइसक्रीम वाले गोलगप्पे का वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें एक गोलगप्पा विक्रेता गोलगप्पे को लेकर उसे फोड़ता है और फिर उसमें आइसक्रीम भरता है. इसके बाद इसमें चटनी और सेव भी डालता है, फिर प्लेट में डालकर इसे सर्व करता है. इस आइसक्रीम वाले गोलगप्पे को देख आपके मुंह में भी पानी आ जाए. ठंडा-ठंडा और चटपटा गोलगप्पा देख किसी के मुंह में भी पानी आ जाए.

आ रहे मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर लोग इस दिलचस्प गोलगप्पे का वीडियो खूब पसंद कर रहे है और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस पानीपुरी को श्रद्धांजलि. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, यही सब देखना बाकी है अब बस. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, पागलपन की हद है. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, इस पानीपुरी खाने वाले पर भगवान दया करें.

   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Golgappa Ice Cream, Golgappa Ice Cream Video, आइसक्रीम गोलगप्पा वीडियो, NDTV Hindi, NDTV India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com