विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2020

लव स्टोरी सुनने के बाद पुलिस ने थाने में बुलाया पुजारी, करा दिए लड़का-लड़की के 7 फेरे

कानपुर के जूही पुलिस स्टेशन के अंदर रविवार को एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई है. इस दौरान शादी के सभी इंतजाम भी पुलिसकर्मियों ने ही किए. नगर के कैंट क्षेत्र में राहुल और नैना पड़ोसी थे और दो साल पहले उनमें प्यार हो गया.

लव स्टोरी सुनने के बाद पुलिस ने थाने में बुलाया पुजारी, करा दिए लड़का-लड़की के 7 फेरे
लव स्टोरी सुनने के बाद पुलिस ने थाने में बुलाया पुजारी.

कानपुर के जूही पुलिस स्टेशन के अंदर रविवार को एक प्रेमी युगल की शादी कराई गई है. इस दौरान शादी के सभी इंतजाम भी पुलिसकर्मियों ने ही किए. नगर के कैंट क्षेत्र में राहुल और नैना पड़ोसी थे और दो साल पहले उनमें प्यार हो गया. हालांकि उनके परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे तो राहुल और नैना ने पिछले साल जुलाई में चुपके से कोर्ट में शादी का विकल्प चुना और बाद में उन्होंने अपने-अपने घरों में रहना जारी रखा.

Ind Vs NZ: विराट कोहली ने छोड़ा इतना आसान कैच, बुमराह हैरान और रोहित शर्मा ने किया ऐसा... देखें पूरा Video

एक सप्ताह पहले नैना के परिजन उसकी शादी किसी अन्य युवक से करने की तैयारी करने लगे. इसके बाद दोनों प्रेमी दो दिन पहले अपने-अपने घरों से फरार हो गए. नैना के पिता ने जूही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल का पता लगा लिया और उन्हें पुलिस स्टेशन ले आई. उनकी प्रेम कहानी सुनने के बाद पुलिस ने दोनों परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें यह युगल की शादी स्वीकार करने के लिए मनाया.

Royal Rumble 2020: रोमन रेंस ने टॉयलेट में बंद कर की दुश्मन की बेरहमी से पिटाई, देखें पूरा Match

दोनों परिवार आखिरकार मान गए और पुलिसकर्मियों ने एक पुजारी की व्यवस्था की, जिसने पुलिस स्टेशन के अंदर स्थित मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी कराई. पड़ोस में रहने वाले लोग इस समारोह में शामिल हुए.

राहुल और नैना ने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया और इसके बाद वे घर चले गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com