विज्ञापन

Google पर खूब ट्रेंड कर रहा है 'उई अम्मा' की ये जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, खुद गाने की हीरोइन ने दे डाला ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में दो दोस्त शादी के संगीत समारोह में हिट गाने 'उई अम्मा' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इस शानदार डांस वीडियो पर खुद राशा ने भी रिएक्ट किया है.

Google पर खूब ट्रेंड कर रहा है 'उई अम्मा' की ये जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस, खुद गाने की हीरोइन ने दे डाला ऐसा रिएक्शन
दोस्तों की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने लूट ली महफिल, वीडियो हुआ वायरल

Two best friends dance to Uyi Amma: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें दो दोस्त शादी के संगीत समारोह में राशा थडानी के हिट गाने 'उई अम्मा' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. इस शानदार डांस वीडियो पर खुद राशा ने भी रिएक्ट किया है, जिससे यह और भी सुर्खियों में आ गया है. इंटरनेट पर झूमने पर मजबूर कर देने वाला यह वायरल वीडियो इन दिनों खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- मोनालिसा की डांस Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, क्यूट एक्सप्रेशन की कायल..

एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने जीता दिल (best friends sangeet dance)

वायरल हो रहे डांस के इस कमाल के वीडियो में वैशाली अहलूवालिया और मुकेश सैनी नाम के दो दोस्त अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी इस डांस परफॉर्मेंस में गजब की एनर्जी और कमाल के एक्सप्रेशन के तालमेल से समा बांध दिया. पारंपरिक पोशाक में सजे इस जोड़ी ने जैसे ही डांस करना शुरू किया, दर्शकों की तालियों और हूटिंग से माहौल गूंज उठा. दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री और परफेक्ट स्टेप्स ने इस डांस को और भी खास बना दिया. शायद यही वजह है कि इस वीडियो को इतना प्यार मिल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर खुद राशा भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट सेक्शन में 'Best one ❤️' लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. 

ये भी पढ़ें:- दूल्हे को देख खुद को नहीं रोक पाई दुल्हन, कर दी ऐसी हरकत..देख शर्म से लाल हो गया..

यहां देखें वीडियो

'उई अम्मा' गाने ने मचाया था धमाल (friends Uyi Amma dance video)

राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आज़ाद' का यह गाना 'उई अम्मा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. इसके कैची बीट्स और जबरदस्त डांस मूव्स की वजह से यह गाना खासतौर पर शादियों और पार्टियों में डांस फेवरेट बन गया. अब इस नए वायरल वीडियो ने फिर से इस गाने को ट्रेंड लिस्ट में ला दिया है और नेटिज़न्स इस पर ढेरों रील्स बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- इस नागिन डांस के जहरीले वर्जन ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले- पूरा परिवार ही गजब का टोपीबाज

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो (Uyi Amma dance videos)

'उई अम्मा' पर यह डांस परफॉर्मेंस इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर इसे बेस्ट डांस परफॉर्मेंस बताया, तो कुछ ने इसे शादी का हाइलाइट मोमेंट कहा. सोशल मीडिया पर हर दिन नए ट्रेंड आते हैं, लेकिन जब किसी वीडियो पर खुद सेलिब्रिटी का रिएक्शन आ जाता है, तो वह और भी खास बन जाता है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि डांस और दोस्ती का कॉम्बिनेशन हमेशा सोशल मीडिया पर हिट रहता है. 

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: