मणिपुर के दो युवक मुंबई में कुत्ता चुराकर उसे खाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों में से एक वेटर है, जबकि दूसरा स्पा में काम करता है।
मामला मुंबई मे कलिना इलाके का है, जहां संतोष शेट्टी हाल ही में अपने लैबराडोर के साथ रहने आए थे। पास में ही उनकी सास रहती है। सोमवार को वह कुत्ते को घर के बाहर छोड़ अपनी सास से मिलने गए थे।
रात में जब वापस आए तो कुत्ता गायब था। बहुत तलास की लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। हारकर संतोष शेट्टी ने वकोला पुलिस स्टेशन में कुत्ते के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई और खूद भी उसकी तलास जारी रखी।
दो दिन बाद इलाके के कुछ लड़कों को कुत्ते का पट्टा और कटे हुए दो पैर मिले। लोगों को इलाके में ही रहने वाले दो युवकों खोखो और नोनू पर शक हुआ।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कुत्ता चुराने और उसे पका कर खाने की बात कबूल कर ली। पुलिस को शक है कि दोनों ने इलाके के और भी पालतू और आवारा कुत्तों को मारकर खाया होगा। इस संबंध में जानवरों पर अत्याचार और चोरी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
This Article is From Jan 16, 2015
पालतू कुत्ता मारकर खाने के आरोप में दो गिरफ्तार
- Reported by: Sunil Kumar Singh
- Edited by: Saad Bin Omer
- Zara Hatke
-
जनवरी 17, 2015 00:19 am IST
-
Published On जनवरी 16, 2015 22:38 pm IST
-
Last Updated On जनवरी 17, 2015 00:19 am IST
-
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: