विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

टीटीई ने 15 रुपये की रसीद नहीं दी, यात्री के ट्वीट के बाद बीच रास्ते में ही कर दिया गया सस्पेंड

टीटीई ने 15 रुपये की रसीद नहीं दी, यात्री के ट्वीट के बाद बीच रास्ते में ही कर दिया गया सस्पेंड
प्रतीकात्मक चित्र
जयपुर: एक टीटीई ने बाड़मेर से कालका जा रही ट्रेन के आरक्षित कोच में बिना आरक्षण के सफर कर रहे एक यात्री से 15 रुपये लिए, लेकिन इसकी रसीद नहीं दी. यात्री ने टीटीई की शिकायत को ट्वीट किया और ट्रेन के मेड़ता पहुंचते ही डीआरएम ने टीटीई को निलंबन का आदेश थमा दिया.

जोधपुर डीआरएम राहुल गोयल ने बताया कि गत शनिवार बाड़मेर से कालका जा रही ट्रेन के एक आरक्षित कोच में टीटीई बिना वैध टिकट पाए जाने वाले यात्रियों से 15-15 रुपये ले रहा था, लेकिन उसकी रसीद नहीं दी. एक यात्री ने रसीद की मांग की, लेकिन टीटीई ने रसीद नहीं दी. यात्री ने इसकी शिकायत ट्वीट की.

शिकायत की जांच विजिलेंस को सौंपी गई. विजिलेंस दल ने ट्रेन के मेड़ता पंहुचते ही टीटीई श्याम लाल को ट्रेन से उतार कर जांच की. जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई और टीटीई के पास करीब एक हजार रुपये अधिक मिले, जिसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. डीआरएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीटीई को मेड़ता में ही निलंबन का आदेश थमा दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीटीई, ट्रेन टिकट, जयपुर, राजस्थान, टीटीई सस्पेंड, TTE, Train Ticket, Jaipur, Rajasthan, TTE Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com