नई दिल्ली:
यूं तो किसी-किसी लिहाज़ से उत्तर प्रदेश में हो रहा विधानसभा चुनाव किसी सनसनीखेज़ एक्शन-पैक्ड हिन्दी फिल्म जैसा महसूस हो रहा है, लेकिन बहुत-से हैरान कर देने बयानों और जोड़तोड़ की वजह से तरह-तरह के चुटकुलों का जन्म भी लगातार जारी है... पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड का एक और ट्रेंड सामने आया है, जिसमें किसी फिल्म की रिलीज़ से पहले एक से बढ़कर एक शानदार ट्रेलर रिलीज़ किए जाते हैं, और कभी-कभी ये ट्रेलर पूरी फिल्म से ज़्यादा पसंद किए जाते हैं...
ऐसा ही एक शानदार ट्रेलर इस चुनाव को लेकर भी जारी किया गया है, जो दरअसल एक स्पूफ है... 'अखिलेश रिटर्न्स', यानी 'अखिलेश 2' शीर्षक से यूट्यूब पर जारी किया गया यह ट्रेलर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है, और पूरी तरह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'डॉन 2' पर आधारित है... ट्रेलर में सीएम साहब 11 मार्च को अपनी ज़ोरदार वापसी का ऐलान करते नज़र आ रहे हैं, जो दरअसल मतगणना का दिन है...
इस वीडियो को पसंद किए जाने का आलम यह है कि 15 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 1.90 लाख बार देखा जा चुका है...
दो मिनट से भी कम अवधि के इस वीडियो में अखिलेश यादव के इंटरव्यू, भाषणों की क्लिप लेकर उन पर शाहरुख खान के डायलॉग चिपकाए गए हैं... इनके अलावा इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत किरदार रोमा की आवाज़ हासिल हुई है बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को, और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी द्वारा निभाए गए पुलिस ऑफिसर विशाल मलिक के किरदार में दिखे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
वीडियो के अंत में अखिलेश यादव कहते हैं, "मैंने सोचा, जाते-जाते कुछ अच्छा काम करता जाऊं, मगर तुम लोगों ने मुझे बदलने का मौका नहीं दिया..."
अखिलेश यादव को पूरी तरह बॉलीवुड के एक्शन स्टार की तरह दिखाने वाले इस वीडियो में नोटबंदी को लेकर भी एक लाइन है, और उसके अलावा किसी हिन्दी मसाला फिल्म की तरह इसमें हाई-स्पीड कार चेज़, और हवाई जहाज़ों से कूदने जैसे करतब भी हैं...
खैर, हम आपको इसके बारे में बहुत ज़्यादा बताकर आपका मज़ा किरकिरा नहीं करना चाहते, सो, आप खुद ही देख लीजिए यह वीडियो...
लेकिन हां, नीचे कमेंट कर हमें बताना न भूलिएगा कि आपको अखिलेश यादव का 'डॉन' वाला रूप कैसा लगा...
ऐसा ही एक शानदार ट्रेलर इस चुनाव को लेकर भी जारी किया गया है, जो दरअसल एक स्पूफ है... 'अखिलेश रिटर्न्स', यानी 'अखिलेश 2' शीर्षक से यूट्यूब पर जारी किया गया यह ट्रेलर इस वक्त ट्रेंड कर रहा है, और पूरी तरह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'डॉन 2' पर आधारित है... ट्रेलर में सीएम साहब 11 मार्च को अपनी ज़ोरदार वापसी का ऐलान करते नज़र आ रहे हैं, जो दरअसल मतगणना का दिन है...
इस वीडियो को पसंद किए जाने का आलम यह है कि 15 फरवरी को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लगभग 1.90 लाख बार देखा जा चुका है...
दो मिनट से भी कम अवधि के इस वीडियो में अखिलेश यादव के इंटरव्यू, भाषणों की क्लिप लेकर उन पर शाहरुख खान के डायलॉग चिपकाए गए हैं... इनके अलावा इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा द्वारा अभिनीत किरदार रोमा की आवाज़ हासिल हुई है बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को, और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी द्वारा निभाए गए पुलिस ऑफिसर विशाल मलिक के किरदार में दिखे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
वीडियो के अंत में अखिलेश यादव कहते हैं, "मैंने सोचा, जाते-जाते कुछ अच्छा काम करता जाऊं, मगर तुम लोगों ने मुझे बदलने का मौका नहीं दिया..."
अखिलेश यादव को पूरी तरह बॉलीवुड के एक्शन स्टार की तरह दिखाने वाले इस वीडियो में नोटबंदी को लेकर भी एक लाइन है, और उसके अलावा किसी हिन्दी मसाला फिल्म की तरह इसमें हाई-स्पीड कार चेज़, और हवाई जहाज़ों से कूदने जैसे करतब भी हैं...
खैर, हम आपको इसके बारे में बहुत ज़्यादा बताकर आपका मज़ा किरकिरा नहीं करना चाहते, सो, आप खुद ही देख लीजिए यह वीडियो...
लेकिन हां, नीचे कमेंट कर हमें बताना न भूलिएगा कि आपको अखिलेश यादव का 'डॉन' वाला रूप कैसा लगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Elections 2017, यूपी चुनाव डॉन स्पूफ वीडियो, UP Polls Don 2 Spoof, यूट्यूब वीडियो, YouTube Video, वायरल वीडियो, Khabar Assembly Polls 2017