क्या होता है, जब कोई दो साल का बच्चा पहली बार सुनता है अपनी मां की आवाज़...?

क्या होता है, जब कोई दो साल का बच्चा पहली बार सुनता है अपनी मां की आवाज़...?

खास बातें

  • अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाला दो साल का कैडेन औरान्टेस सुन नहीं सकता
  • कैडेन के माता-पिता ने उसके लिए हियरिंग एड मंगाई, और उसके कानों में लगाई
  • कैडेन की मां कैटलिन ने उसकी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड किया
नई दिल्ली:

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी बच्चे को जब पहली बार उसकी मां की आवाज़ सुनाई देती है, तो वह कैसा महसूस करता है...? ...और खासतौर से वह बच्चा, जो सुन ही नहीं सकता था... सचमुच, पहली बार कानों में किसी आवाज़ के पहुंचने का एहसास बेहद खूबसूरत ही रहा होगा, यह बात तो इस बच्चे की प्रतिक्रिया से साफ ज़ाहिर है...

सुनने की शक्ति गंवा चुके लगभग दो साल के कैडेन औरान्टेस (Kaiden Orantes) के माता-पिता उसे इशारों की भाषा सिखा रहे हैं, लेकिन साथ ही वे यह कोशिश भी कर रहे थे कि उसके कानों के लिए हियरिंग एड (सुनने में मदद देने वाला उपकरण) भी मंगा ली जाए... अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले कैडेन को पिछले ही हफ्ते 14 जून को उसकी हियरिंग एड मिल गई, और उसकी मां कैटलिन औरान्टेस (Caitlin Orantes) ने उसकी अनूठी और दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रिया को एक वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया...

इस वीडियो ने हमारे मन को मोह लिया, जब हमें कुछ ही सेकंड के भीतर कैडेन के चेहरे पर हैरानी और फिर असीम प्रसन्नता के भाव आते दिखे, और फिर कैडेन ने खुश होकर नाचना शुरू कर दिया, जो किसी भी पैमाने से केवल 'शानदार' ही कहा जा सकता है... कैटलिन उससे पूछती है, "क्या तुम्हें मेरी आवाज़ सुनाई दे रही है...?" और कैडेन यह आवाज़ सुनकर खुशी से सचमुच उछलने लगता है...

सो आइए, आप भी देखिए यह वीडियो, और हमारा दावा है, कुछ पल के लिए आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाएंगे...
 

 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com