
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाला दो साल का कैडेन औरान्टेस सुन नहीं सकता
कैडेन के माता-पिता ने उसके लिए हियरिंग एड मंगाई, और उसके कानों में लगाई
कैडेन की मां कैटलिन ने उसकी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया को रिकॉर्ड किया
सुनने की शक्ति गंवा चुके लगभग दो साल के कैडेन औरान्टेस (Kaiden Orantes) के माता-पिता उसे इशारों की भाषा सिखा रहे हैं, लेकिन साथ ही वे यह कोशिश भी कर रहे थे कि उसके कानों के लिए हियरिंग एड (सुनने में मदद देने वाला उपकरण) भी मंगा ली जाए... अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले कैडेन को पिछले ही हफ्ते 14 जून को उसकी हियरिंग एड मिल गई, और उसकी मां कैटलिन औरान्टेस (Caitlin Orantes) ने उसकी अनूठी और दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रिया को एक वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया...
इस वीडियो ने हमारे मन को मोह लिया, जब हमें कुछ ही सेकंड के भीतर कैडेन के चेहरे पर हैरानी और फिर असीम प्रसन्नता के भाव आते दिखे, और फिर कैडेन ने खुश होकर नाचना शुरू कर दिया, जो किसी भी पैमाने से केवल 'शानदार' ही कहा जा सकता है... कैटलिन उससे पूछती है, "क्या तुम्हें मेरी आवाज़ सुनाई दे रही है...?" और कैडेन यह आवाज़ सुनकर खुशी से सचमुच उछलने लगता है...
सो आइए, आप भी देखिए यह वीडियो, और हमारा दावा है, कुछ पल के लिए आप अपनी सारी परेशानियां भूल जाएंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैडेन औरान्टेस, नाचता बच्चा, कैटलिन औरान्टेस, हियरिंग एड, फेसबुक वीडियो, Kaiden Orantes, Caitlin Orantes, Kid Hears For The First Time, Hearing Impairment, Hearing Aids, Happy Dance, Facebook Video